ओडिशा के एक जिलाधिकारी ने हाल ही में जादू-टोना और अंधविश्वास से जुड़ी प्रथाओं से उबारने और लोगों के बीच जागरुकता फ़ैलाने के लिए पहल शुरू कर दी है. वहीं ऐसा करने के लिए उन्होंने कहा, ''जो व्यक्ति भूतों के अस्तित्व को साबित कर देगा, उसे 50 हजार रुपये का इनाम दिए जाने की घोषणा की गई है.'' इसकी पहल गंजाम जिले जिलाधिकारी विजय अमृत कुलंगे ने शुरू की और उन्होंने कहा कि, ''मेरी जानकारी के मुताबिक भूतों का कोई अस्तित्व नहीं होता. अगर कोई व्यक्ति भूतों के अस्तित्व को साबित कर दे या अंधविश्वासों को जायज ठहरा दे तो मेरी तरफ उसे 50 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा.''
वहीं जिलाधिकारी द्वारा यह कदम इस वजह से उठाया गया है क्योंकि गंजाम जिले में जादू-टोने की दो घटनाएं सामने आई थी. इस मामले में बताया गया है कि कुछ सप्ताह पहले गोपापुर में ग्रामीणों ने जादू-टोने के शक में छह लोगों के दांत तोड़ दिए थे और जगन्नाथ प्रदा में लोगों को अपशिष्ट पदार्थ खाने के लिए मजबूर किया गया था. वहीं पुलिस ने एक मामले में 35 जबकि दूसरे मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया था. इसी के साथ कुछ लोगों द्वारा जादू-टोने के शक में लोगों को बहिष्कार करने की घटनाएं भी सामने आई थी. वहीं हाल ही में जिलाधिकारी कुलंगे ने कहा कि, ''लोगों को समझना चाहिए कि जादू-टोने से कोई भी बीमार नहीं होता. लोगों का मानना है कि उनके रिश्तेदार जादू-टोने की वजह से ही बीमार होते हैं.
इस स्थिति में बीमार व्यक्ति को डॉक्टर के पास ले जाने की जगह वे उसे झाड़-फूंक करने वालों के पास ले जाते हैं. मेरी लोगों को सलाह है कि किसी को दोषी ठहराने के बजाए बीमार व्यक्ति को अस्पताल ले जाएं.'' इस मामले में आगे जिलाधिकारी ने बताया कि, ''हर सप्ताह आयोजित होने वाले साप्ताहिक जन सुनवाई में लोग जादू-टोने संबंधी शिकायतें लेकर आते हैं. हमारी तरफ से ढ़ेर सारे जागरुकता अभियानों के बाद भी ग्रामीण इलाकों में लोग अभी भी अंधविश्वास के जाल में फंसे हुए हैं.''
पाकिस्तान में चीन बनाएगा 58 स्कूल और 30 अस्पताल
महाराष्ट्र में बाजार क्षेत्र में लगी आग, पांच दुकानें हुईं जलकर राख