प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए ओडिशा हाईकोर्ट में सरकारी नौकरी पाने के मौके हैं। ओडिशा हाई कोर्ट ने असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पदों के लिए वेकेंसी निकाली है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुल 202 भर्तियां है। इसमें महिलाओं के लिए 67 सीटें हैं। अप्लाई ऑनलाइन करना है। उम्मीदवार हाईकोर्ट के पोर्टल orissahighcourt.nic.in पर जाकर फॉर्म ऑनलाइन सबमिट सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 18 फरवरी
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 20 मार्च
पदों का विवरण:
कुल पदों की संख्या- 202
अनारक्षित वर्ग के लिए- 105(महिलाएं-35)
एसईबीसी- 23 (महिलाएं- 08)
एससी- 22(महिलाएं- 07)
एसटी- 52 (महिलाएं- 17)
वेतनमान:
चयनित हुए उम्मीदवारों को 35400 - 112,400 रुपये पे स्केल वेतन दिया जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता:
किसी भी डिसिप्लिन में बैचलर डिग्री और कंप्यूटर अप्लीकेशन का नॉलेज होना चाहिए।
आयु सीमा:
चयन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 32 वर्ष होना चाहिए।
परीक्षा शुल्क:
परीक्षा शुल्क 500 रुपये रहेगा तथा एससी/एसटी के लिए शुल्क नहीं लगेगा।
चयन प्रक्रिया:
-असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर पर उम्मीदवारों का चयन प्री परीक्षा, लिखित परीक्षा, कंप्यूटर नॉलेज टेस्ट तथा वाइवा के आधार पर होगा। प्री परीक्षा 150 अंकों की होगी।
-इसमें जनरल इंग्लिश, जनरल नॉलेज, लॉजिकल रीजनिंग, क्वंटिटेटिव एप्टीट्यूड टेस्ट से जुड़े प्रश्न होंगे। ये प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप होगे।
-परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0।5 अंक काट लिए जाएंगे।
-कंप्यूटर अप्लीकेशन टेस्ट में 50 अंकों का थ्योरी तथा 50 अंकों का स्किल टेस्ट होगा। दोनों टेस्ट 30-30 मिनट के होंगे।
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: https://www.orissahighcourt.nic.in/recruitment-corner-pdf-view/48/
सीआईएसएफ में इन पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन
मध्य प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा की बदली तारीख