श्री गणेश की पूजा करना बहुत अधिक महत्व रखता है. अगर भगवान की पूजा सच्चे मन से की जाएं, तो वह जल्द प्रसन्न होते है. साथ ही वह हर मनोकामना को पूर्ण करते है.
जानिए कुछ ऐसे उपायों के बारें में जिससे आप अपनी किस्मत बदल सकते हैं.
1-नारियल की एक माला बना श्री गणेश को चढ़ाए. इस माला में 7 नारियल होले चाहिए. इससे आपके बिगड़े काम बन जाएगे.
2-रोजाना एक थाली में चंदन से ऊं गं गणपतयै नम: लिखकर इसमें 5 बूंदी के लड्डू रखकर श्री गणेश को चढाएं.
3-रोजाना सभी कामों से निवृत्त होकर स्नान कर श्री गणेश के मंत्र का जाप करें. रोजाना मंत्र का जाप करने से आपकी सभी कष्टो से मुक्ति मिल जाएगी.
4-अगर आपको धन-संबंधी कोई समस्या है. आप अधिक मेहनत भी करते है, लेकिन आपको इतना धन नही मिलता कि आप संतुष्ट रह सकें तो श्री गणेश की विधि-विधान से पूजा करने के बाद गुड़ और घी का भोग लगाएं और थोडी देर बाद यह भोग गाय को खिला दें. इससे आपको काफी फायदा मिलेगा.
5-गणेश चतुर्थी के दिनों में गणेश जी के साथ-साथ सूर्यदेव, दुर्गा, शिव और विष्णु की पूजा करें, क्योंकि इन्हें पंचदेव माना गया हैं.
6-भगवान श्री गणेश को पूजा में लाल रंग की वस्त्र चढ़ाना चाहिए. ये शुभ माना जाता है.
गुरुवार के दिन करे श्री हरी को प्रसन्न
तंत्र शास्त्र से आ सकती है सुख और शांति
सफ़ेद फूलो से ना करे लक्ष्मी की पूजा