मंगलवार के दिन को हनुमानजी का दिन माना जाता है.कहते है इस की इस दिन कोई भी भक्त सच्चे मन से हनुमानजी की पूजा करता है तो हनुमानजी उस पर बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते है और उसकी सभी मनोकामनाओ को पूरा होने का वरदान देते है.
अगर कोई व्यक्ति मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा-उपासना करता है तो उस व्यक्ति के जीवन की सभी समस्याओ का अंत हो जाता है.इस दिन हनुमानजी की पूजा करने से काल, भय, पीड़ा, रोग और उलझनों से निजात मिलती है.इस दिन किये गए उपाय बहुत असरदार होते है.
हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए हर मंगलवार के दिन किसी हनुमान मंदिर में जाकर उनका पंचोपचार से पूजन करें. फिर हनुमान जी के सामने चमेली के तेल का दीपक प्रज्वल्लित करे.और गूगल की धूप करें. फिर इसके बाद हनुमानजी को लाल फूल चढ़ाये और सिंदूर का तिलक लगायें.फिर सबसे अंत में हनुमान जी को प्रसाद के रूप में जलेबी का भोग लगायें. फिर लाल चन्दन की माला से हनुमानजी के मन्त्र का 108 बार जाप करें और जलेबी को प्रसाद स्वरुप लोगों में बाँट दें.
हनुमानजी की उपासना से होती है धन की प्राप्ति
रोज इन कामो को करने से आती है घर में बरकत
जानिए जन्माष्टमी के दिन किये जाने वाले खास उपायों के बारे में