इस साल हनुमान जयंती 11 अप्रैल 2017 मंगलवार के दिन पड़ रही है. हनुमान जयंती को चैत्र शुक्ल पुर्णिमा के दिन मनाया जाता है. हनुमान जी को शिवजी का ग्यारवा अवतार माना जाता है. हनुमान जी सच्चे राम भक्त थे जिन्होंने जन कल्याण के लिए पृथ्वी पर जनम लिया था.अगर आप अपने जीवन की सभी समस्याओ को दूर करके धन लाभ की इच्छा रखते है तो हनुमान जयंती के दिन किये गए कुछ उपाय आपको पूरा फल दे सकते है.
आइये जानते है क्या है हनुमान जयंती के दिन किये जाने वाले उपाय-
1-हनुमान जयंती के दिन प्रातःकाल में स्न्नान करके हनुमान जी के मंदिर जाकर बजरंगबाण का पाठ करे.
2-इस दिन हनुमान जी को गुलाब की माला अर्पित करे. इस दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए ये सबसे अच्छा और सरल तरीका है.
3-हनुमान जी के सामने दो दिए जलाये. एक दिए में सरसों का तेल डाले और एक दिए में शुद्ध घी डाले और फिर हनुमान चालीसा का का पाठ करें.
4-अगर आप आर्थिक तंगी का सामना कर रहे है तो इस दिन पीपल के 11 पत्ते पर श्रीराम का नाम लिखकर हनुमानजी को चढ़ाये.
हनुमान जी के आगे जलाये पंचमुखी दिया