शनिदेव का नाम सुन कर ही लोगो के मन में डर की भावना उत्पन्न हो जाती है .पर हम आपको बता दे की कहते है की शनिदेव ही सुख-सम्पति, वैभव और मोक्ष भी देते हैं.ज़्यादातर लोगो शनि पापी व्यक्तियों के लिए दुख और कष्टकारक होता है. मगर ईमानदारों के लिए यह यश, धन, पद और सम्मान का ग्रह है. शनि की दशा आने पर जीवन में कई उतार-चढ़ाव आते हैं.
ऐसे सरल टोटके हैं, जिनका प्रयोग कर हम लाभ उठा सकते हैं.
1-शनिवार को काले रंग की चिड़िया खरीदकर उसे दोनों हाथों से आसमान में उड़ा दें. आपकी दुख-तकलीफें दूर हो जायेंगी.
2-शनिवार के दिन लोहे का त्रिशूल महाकाल शिव, महाकाल भैरव या महाकाली मंदिर में अर्पित करें.
3-शनि दोष के कारण विवाह में विलंब हो रहा हो, तो शुक्ल पक्ष के प्रथम शनिवार को 250 ग्राम काली राई, नये काले कपड़े में बांधकर पीपल के पेड़ की जड़ में रख आयें और शीघ्र विवाह की प्रार्थना करें.
4-पुराना जूता शनिचरी अमावस्या के दिन चैराहे पर रखें.
5-आर्थिक वृद्धि के लिए आप सदैव शनिवार के दिन गेंहू पिसवाएं और गेहूं में कुछ काले चने भी मिला दें.
6-किसी भी शुक्ल पक्ष के पहले शनि को 10 बादाम लेकर हनुमान मंदिर में जायें. 5 बादाम वहां रख दें और 5 बादाम घर लाकर किसी लाल वस्त्र में बांधकर धन स्थान पर रख दें.
7-शनिवार के दिन बंदरों को काले चने, गुड़, केला खिलाएं.
8-बहते पानी में नारियल विसर्जित करें.
9-प्रत्येक शनिवार को आक के पौधे पर 7 लोहे की कीलें चढ़ाएं.
जानिए हिमालय में स्थित ज्ञान मठ की चमत्कारी बातेइस मंदिर में जलता है पानी से दियाजानिए भगवान विष्णु के सांपो के बिस्तर पर सोने का अर्थ