अपने उत्पादों की कीमतों में इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी दरों में कटौती के बाद सभी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बनाने वाली कंपनियां कमी करने का ऐलान कर रही हैं. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी ओकिनावा ने भी अपने वाहनों की कीमतें घटाने का एलान किया है.ओकिनावा की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि उसके इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतों में 8,600 रुपये की कमी की है. ओकिनावा के लेड बैटरी आधारित स्कूटरों के दाम में 2,500 से लेकर 4,700 रुपये तक और ली-ऑयन यानी लीथियम आयन बैटरी वाले स्कूटरों की कीमतों में 3,400 रुपये से लेकर 8,600 रुपये तक की कटौती की गई है. इस कीमत में कटौती सरकार की फेम 2 सब्सिडी के साथ की जाती है. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से
हर महीने मात्र 947 रुपये दिजिए, हीरो की इस स्टाइलिश बाइक कों खरीदने के लिए जल्दी कीजिए
अपने बयान में ओकिनावा ऑटोटेक प्रा. लि. के संस्थापक और प्रबंध निदेशक जितेंद्र शर्मा ने कीमतों में कटौती पर बताया कि बजट में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए कई नए प्रावधान किए हैं. जिसमें जीएसटी की दरों में 12 फीसदी से 5 फीसदी की कटौती का भी प्रस्ताव दिया गया था. टैक्स में 7 फीसदी की कमी की गई है, जिसके बाद कीमतों में 2,500 से 8,600 रुपये की कमी की गई है.स्कूटरों की कीमत 37,000 रुपये से 1.08 लाख रुपये के बीच ओकिनावा के प्रोडक्ट रेंज में iPraise+, Ridge+, Ridge, Praise, Raise और Ridge30 जैसे स्कूटर शामिल हैं. मौजूदा वक्त में ओकिनावा के इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमत 37,000 रुपये से 1.08 लाख रुपये के बीच है.
देश का दोपहिया वाहन उद्योग भी मंदी के गिरफ्त में
प्राप्त जानकारी के अनुसार इससे पहले महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी इलेक्ट्रिक सेडान कार ई-वेरिटो की कीमतों ने कमी की है. कंपनी ने ई-वेरिटो की कीमतों में 80 हजार रुपये की कमी की है. इससे पहले ह्यूंदै ने अपनी इलेक्ट्रिक कार कोना के कीमतें घटाते हुए 25.30 लाख रुपये से घटाकर 23.72 लाख रुपये कर दी है. कोना पर सीधे-सीधे 1.58 लाख रुपये की बचत हो रही है. वहीं टाटा की इलेक्ट्रिक कार टिगोर की कीमतों में भी कमी की गई है. डिस्काउंट के बाद टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक की कीमत 11.58 से लेकर 11.92 लाख रुपए हो गई है. जो कि पहले 12.35 लाख रुपए से लेकर 12.71 लाख रुपए तक थी, ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम, मुंबई हैं. कंपनी ने टिगोर की कीमतों में 80,000 रुपये तक कम करने का फैसला किया है.
भारत में Hyundai Creta हुई लॉन्च, ये है कीमत
रॉयल एनफील्ड: भारतीय ग्राहकों के लिए है पावरफुल मोटरसाइकिल का प्रतिक, जानिए सेल्स का हाल
भारत में बाइक्स और स्कूटर की मांग घटी, हीरो-मोटोकॉर्प की परेशान बढ़ी