नई दिल्ली: शायद देश की सबसे विवादित टैक्सी सेवा ओला ने बेहतर प्रदर्शन नहीं करने और अन्य मुद्दों को लेकर करीब 250 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है. इससे पहले कंपनी ने अपनी टैक्सी फॉर श्योर ऑपरेशन्स से संबंधित 700 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था.
ओला प्रवक्ता ने कहा, 'सालाना तीन से चार प्रतिशत कर्मचारी नौकरी छोड़कर जाते हैं. इसमें प्रदर्शन आधारित बर्खास्तगी, ठेके पर काम कर रहे कर्मचारी के साथ व्यापार पुनर्गठित करने से नौकरी छोड़कर जाने का मामला शामिल है.' प्रवक्ता ने कहा कि कर्मचारियों तथा व्यापार कुशलता के हितों में ध्यान में रखकर सोच-विचारकर संगठन में निर्णय किया गया है.
वही कंपनी ने कहा कि उसकी विभिन्न शहरों में नियुक्ति करने की योजना है. कंपनी ने कहा, 'इसके साथ हम बेहतर प्रतिभा की लगातार नियुक्ति कर रहे हैं. 102 शहरों में 6,000 से अधिक कर्मचारियों की टीम को मजबूत बनाने के लिये 300 पद अभी भरे जाने हैं.' इससे पहले, ओला ने टैक्सी फॉर श्योर के ऑपरेशन्स को बंद कर दिया था. इससे 700 लोगों को रोजगार गंवाना पड़ा. कंपनी ने 18 महीने पहले इसका 20 करोड़ डॉलर में अधिग्रहण किया था.