इलेक्ट्रिक दोपहिया बनाने वाली देश की अग्रणी कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए डिस्काउंट ऑफर्स का एलान कर दिया गया है. इस ऑफर के तहत ग्राहकों को S1 प्रो पर ₹10,000 की छूट के साथ ₹4,000 का अतिरिक्त कैशबैक और S1 पर ₹2,000 का कैशबैक भी प्रदान कर रही है.
31 दिसंबर तक मिलेगा ऑफर: ओला का यह डिस्काउंट 10,000 रुपये के लिए 31 दिसंबर तक ही मान्य होने वाली है, जबकि ₹4000 के कैशबैक वाला ऑफर 18 दिसंबर को सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक के लिए मान्य होने वाली है. फिलहाल S1 प्रो और S1 की एक्स शोरूम कीमत क्रमशः 1,25,000 रुपये और 97,999 रुपये है. इस स्कूटर को जीरो डाउनपेमेंट पर ईएमआई के माध्यम से भी खरीदा जा सकता है.
जल्द मिलेगा मूव ओएस 3 : कंपनी जल्द ही अपने कस्टमर को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए मूव OS 3 के अपडेट को जल्द ही जारी करने वाली है. इसमें हिल होल्ड, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग लेवल, साउंडट्रैक आदि के एडेड फीचर्स मिलने वाला है.
ओला एस वन प्रो का पावरट्रेन: ओला एस वन प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर में 8.5kW का बैटरी पैक भी दिया जा रहा है जो 181 किमी की रेंज देने में सक्षम है. इसकी टॉप स्पीड 116 km/h है. यह स्कूटर केवल 3 सेकंड में 40kmph तक की स्पीड को प्राप्त कर पाएगा.
कैसे है फीचर्स: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में नॉर्मल, ईको और स्पोर्ट्स जैसे राइडिंग मोड्स भी दिए जा रहे है. यह ईको मोड पर 125 km, नॉर्मल मोड पर 100 km और स्पोर्ट्स मोड पर 90 km की रेंज देता है. साथ ही इसमें बहुत सारे एडवांस फीचर्स भी दिए जा रहे है.
टीवीएस आई क्यूब से होती है टक्कर: ओला एस वन की TVS iQube से टक्कर होने लग जाती है. इसमें 4.4kW का इलेक्ट्रिक हब मोटर भी दी जा रही है, जो 3kW की पॉवर और 140 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसकी टॉप स्पीड 78 किमी प्रति घंटा है.
क्या आप जानते है कार के पीछे क्यों होती है रेड लाइट, नहीं ना...!
क्या आप भी बचाना चाहते है पैसे तो आज ही घर लेकर आ जाएं ये इलेक्ट्रिक कार
जनवरी में हौंडा देने जा रही बड़ा झटका, बढ़ा सकती है अपनी कारों के दाम