नई दिल्ली: एक बुजुर्ग महिला का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस महिला का नाम भगवानी देवी है. वहीं वीडियो में दादी काफी अच्छी अंग्रेजी बोलती हुई नज़र आ रही है. वहीं उनके इस वीडियो को IPS अधिकारी अरुण बोथरा ने शेयर किया है. सफेद शर्ट और लाल साड़ी पहने हुए दादी से जब कोई शख्स महात्मा गांधी के बारे में बोलने को कहता है तो वह अंग्रेजी में बोलना शुरू कर देती हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि वीडियो में दादी कहती हैं, 'महात्मा गांधी विश्व के एक महान आदमी थे. वे राष्ट्रपिता थे. वह हिंदू और मुसलमान दोनों से ही प्यार करते थे. जंहा इसके अलावा वह साधारण जीवन जीते थे. उनकी समाधि राजघाट पर है.' दादी उनके बारे में सभी बातें अंग्रेजी में ही बोलती हैं. वीडियो को अब तक 308 लाख व्यूज मिल चुके हैं. वहीं 16.7 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है. बुजुर्ग महिला के इस वीडियो को शेयर करते हुए अरुण बोथरा ने लिखा, 'महिला के अंग्रेजी टेस्ट के लिए आप 10 में से कितने अंक देंगे.' दूसरे ट्वीट में उन्होंने शशि थरूर को टैग करते हुए लिखा कि यह जानना दिलचस्प होगा कि आप इस महिला को उसकी अंग्रेजी के लिए कितने अंक देते हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि अब शरूर और महिला के बीच कांटे का मुकाबला होगा.
How many marks out of 10 for the old lady for this spoken English Test? pic.twitter.com/QmPSEd4o0L
Arun Bothra March 1, 2020
वहीं इस बात का पता चला है कि शशि थरूर को उनकी फर्राटेदार अंग्रेजी के लिए जाना जाता है. कई बार ट्विटर पर उनकी लिखी बातों को समझने के लिए लोगों को शब्दकोश का सहारा लेना पड़ता है. जहां लोग महिला के वीडियो की तारीफ कर रहे हैं. वहीं यह भी कह रहे हैं कि ग्रामीण दिखने वाली महिला को काफी ज्ञान है और उसकी अंग्रेजी भी अच्छी है. इलके अलावा कुछ लोग उनकी उम्र और आत्मविश्वास के लिए उन्हें 10 में से 11 नंबर दे रहे हैं.
बिजली उपभोक्ता के लिए बड़ी खबर, इतनी फीसद महंगी हुई बिजली
MPPSC Result 2020:मध्य प्रदेश पीएससी रिजल्ट के लिए और करना होगा इंतजार
जनता के साथ दुर्व्यवहार करने वाला दरोगा ससपेंड, तीन सिपाही भी निलंबित