ध्वनिमत से लोकसभा स्पीकर चुने गए ओम बिरला, PM मोदी बोले- 'ये अपने आप में रिकॉर्ड बन गया है'
ध्वनिमत से लोकसभा स्पीकर चुने गए ओम बिरला, PM मोदी बोले- 'ये अपने आप में रिकॉर्ड बन गया है'
Share:

नई दिल्ली: ओम बिरला को लोकसभा का नया स्पीकर चुन लिया गया है. इससे पहले सदन की कार्यवाही आरम्भ होते ही प्रधानमंत्री मोदी ने सदन में लोकसभा स्पीकर के लिए ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका राजनाथ सिंह और ललन सिंह ने समर्थन किया. बुधवार को लोकसभा स्पीकर पद के लिए चुनाव का गवाह बनी जो 1976 के पश्चात् इस प्रकार का पहला मौका है. कांग्रेस सदस्य कोडिकुनिल सुरेश को एनडीए के उम्मीदवार ओम बिरला के खिलाफ विपक्ष का उम्मीदवार बनाया गया था. स्वतंत्र भारत में लोकसभा स्पीकर पद के लिए सिर्फ 3 बार 1952, 1967 तथा 1976 में चुनाव हुए. 

साल 1952 में कांग्रेस सदस्य जी वी मावलंकर को लोकसभा स्पीकर के तौर पर चुना गया था. लोकसभा स्पीकर पद पर चयन को लेकर सरकार एवं विपक्षी दलों के बीच सहमति नहीं बन पाई, जिस कारण चुनाव की नौबत आ गई. केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में निरंतर तीसरी बार एनडीए सरकार के गठन के बाद सरकार एवं विपक्ष के बीच यह पहला शक्ति प्रदर्शन था. इसलिए भाजपा के रणनीतिकार अपने उम्मीदवार ओम बिरला को ज्यादा से ज्यादा सांसदों के समर्थन के साथ बड़ी जीत दिलवाने के मिशन में जुट गई थी तथा इसकी कमान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्वयं संभाल ली है.

वही ओम बिरला को स्पीकर चुने जाने पर उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी. उन्होंने कहा, ''मैं पूरे सदन को बधाई देता हूं. हम सभी का विश्वास है कि आने वाले पांच साल में आप हमारा मार्गदर्शन करेंगे.आपके चेहरे की मीठी मीठी मुस्कान सदन को भी खुश रखती है.'' प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 18वीं लोकसभा में स्पीकर का पद दूसरी बार संभालना ये अपने आप में रिकॉर्ड बन गया है. 

पुणे ड्रग्स केस के बाद पुलिस प्रशासन का बड़ा कदम, पब पर चला नगर निगम का हथौड़ा

बहू के प्यार में पागल हुई सास, जबरन बनाए संबंध फिर जो किया वो कर देगा हैरान

मुस्लिम महिला ने BJP को दिया वोट तो अब्दुल आशिफ मंसूरी ने बताया 'हराम', दिया तीन-तलाक

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -