करियर की शुरुआत में कई उतार चढ़ाव देख चुके थे ओमप्रकाश बक्शी

करियर की शुरुआत में कई उतार चढ़ाव देख चुके थे ओमप्रकाश बक्शी
Share:

बॉलीवुड के मोस्ट टेलेंटेड एक्टर ओमप्रकाश बक्शी को आज भी उनके फैंस याद करते है. ओमप्रकाश ने हमेशा ही अपनी एक्टिंग से अपने फैंस का दिल जीतने में कड़ी मेहनत की. वहीं आज ओमप्रकाश बक्शी की जयंती है,जी हां आज ही के दिन यानि 19 दिसंबर 1919 को उनका जन्म हुआ था. कई उतार चढ़ाव के बाद उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की. 

प्रकाश का फ़िल्मी करियर दलसुख पंचोली की फ़िल्म ‘दासी’(1950) से हुआ था. इसके लिए ओम प्रकाश को 80 रुपये वेतन पर अनुबंधित कर लिया. यह ओमप्रकाश की पहली बोलती फ़िल्म थीं. बता दे कि, संगीतकार सी. रामचंद्र से ओमप्रकाश की अच्छी दोस्ती थी. इन दोनों ने मिलकर ‘दुनिया गोल है’, ‘झंकार’, ‘लकीरे’ आदि फ़िल्मों का निर्माण किया.

उसके बाद ओमप्रकाश ने खुद की फ़िल्म कंपनी बनाई और ‘भैयाजी’, ‘गेट वे ऑफ इंडिया’, ‘चाचा ज़िदांबाद’, ‘संजोग’ आदि फ़िल्मों का निर्माण इस कम्पनी के अंतर्गत किया. प्रकाश को हास्य अभिनय के लिए भी जाना जाता है. प्रकाश ने अपने करियर में 'पड़ोसन', 'जूली', 'दस लाख', 'चुपके-चुपके', 'बैराग', 'शराबी', 'नमक हलाल', 'प्यार किए जा', 'खानदान', 'चौकीदार', 'लावारिस', 'आंधी', 'लोफर', 'ज़ंजीर' जैसी कई सुपरहिट फिल्मो में काम किया. बता दे कि, महानायक अमिताभ बच्चन की फ़िल्मों में वे ख़ासे सराहे गए. 'नमक हलाल' का दाद्दु और 'शराबी' का मुंशीलाल बनकर ओमप्रकाश ने हर भारतीय के दिल में जगह बनाई.

जब एक लड़की ने सबके सामने सलमान खान को मार दिया था थप्पड़, जानिए क्या है पूरा मामला?

ये है 2021 की टॉप बेस्ट टेलीविजन शो और वेब सीरीज, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

आने वाले साल होगा एंटरटेनमेंट का धमाका, एक के बाद एक रिलीज़ होंगी ये 10 फिल्मे

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -