लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारा 18 वर्ष का संबंध है। कभी राजभर भजपाईयों पर जुबानी तीर छोड़ते हुए नजर आते थे, मगर इन दिनों वह भाजपा नेताओं की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। उन्होंने बलिया में एक कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के काम की जमकर प्रशंसा की और कहा कि वह खुद जाकर अस्पतालों में डॉक्टरों और स्टाफ के कार्य की समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बृजेश पाठक से पहले भी कई स्वास्थय मंत्री रहे, किन्तु ऐसा पहली दफा देखा गया है।
बलिया में बृजेश पाठक एक प्राइवेट अस्पताल का शुभारंभ करने पहुंचे थे। इस अवसर पर उनके साथ सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर भी दिखाई दिए। यहां कार्यक्रम में ब्रजेश पाठक, राजभर का हाथ पकड़ कर उन्हें स्टेज पर ले गए और साथ में उद्घाटन का फीता भी कटवाया। इस अवसर पर प्रेस वालों से बात करते हुए राजभर ने कहा कि, 'बृजेश पाठक अस्पतालों में जाकर डॉक्टर की गतिविधि और मरीज दोनों के बीच में समीक्षा कर रहे हैं कि किस को क्या समस्या है और मरीज को तो कोई परेशानी नहीं या डॉक्टर वक़्त पर अस्पताल आ रहे हैं या नहीं। इस सबकी समीक्षा उपमुख्यमंत्री कर रहे हैं।'
राजभर ने आगे कहा कि, 'ऐसा हम पहली दफा देख रहे हैं। उनसे पहले काफी सारे स्वास्थ्य मंत्री हुए। इस बात की चर्चा है कि भले कुछ हो ना हो, किन्तु इनके अस्पताल जाने से पहले साफ-सफाई हो जाती है, समय से डॉक्टर, कंपाउंडर और वार्ड ब्वॉय आ जाते हैं। पानी-वानी ठीक-ठाक हो जाता है। हमारा उनके साथ 18 वर्षों से संबंध है।'
दिल्ली शराब घोटाले के मामले में 35 ठिकानों पर ED का छापा, मनीष सिसोदिया हैं मुख्य आरोपी
IAS अधिकारियों को पीएम मोदी ने दिया गुरुमंत्र, कहा- फील्ड पर अधिक समय बिताओ
'रुद्राक्ष श्रीकृष्ण अवतार, उद्धव महाभारत के शिशुपाल', एकनाथ ने फिर बोला ठाकरे पर हमला