चुनाव हारे तो 'पिछड़े वर्ग' पर भड़क गए ओपी राजभर, अनपढ़, गंवार और न जाने क्या-क्या कह डाला

चुनाव हारे तो 'पिछड़े वर्ग' पर भड़क गए ओपी राजभर, अनपढ़, गंवार और न जाने क्या-क्या कह डाला
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ गठबंधन कर चुनावी मैदान में उतरे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने शर्मनाक हार को लेकर पहले EVM पर सवाल उठाया, वहीं अब वे जनता की समझ पर सवाल उठा रहे हैं। राजभर ने पिछड़े वर्ग के लोगों को अशिक्षित, गंवार और नासमझ कहा है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने यह भी माना कि जनता को समझाने में नाकाम रहे।  

मीडिया से बात करते हुए जब उनसे हार की वजहों को लेकर सवाल पुछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि, 'हम जिस वोट को अपने साथ लाना चाहते थे, उनमें बड़ी अशिक्षा है, अशिक्षा के कारण उसे शिक्षा की बात समझ नहीं आता है। नौकरी की बात समझ नहीं आती है। जो कभी बीमार नहीं हुआ या जिस परिवार में कोई अस्पताल नहीं गया उसे हमारी मुफ्त उपचार की बात समझ नहीं आई। जो हॉस्पिटल आया था, उसे समझ आया कि सूद पर पैसा लेना पड़ा, जमीन गिरवी रखनी पड़ी।'

एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में जब उनसे बुलडोजर के मुद्दे पर भाजपा को वोट मिलने को लेकर सवाल पुछा गया तो राजभर ने कहा कि, 'ये बुलडोजर चलाने वाले लोग, अभी देखा मैंने सोशल मीडिया पर हमारे कुछ पिछड़े वर्ग के लोग जो अशिक्षित, गंवार हम उनको कहते हैं, नामसमझ आप बुलडोजर पर बैठकर नारा लगा रहे हो, उतना वक़्त अपने बच्चे को पढ़ाने में लगा देते। अपने बच्चे को डॉक्टर, मास्टर इंजनीयर बनाने में लगाते।' 

जब राजभर से यह सवाल किया गया कि जनता ने आपकी बातों को नकार दिया तो उन्होंने कहा कि, 'जनता न माने, हमने तो समझाने का प्रयास किया। क्लास में शिक्षक समझाता है। 50 को पढ़ाता है, सब मेरिट तो नहीं पाते। 2-3 फर्स्ट आ जाते हैं, 10-20 फेल हो जाते हैं।'  उन्होंने कहा कि उनकी अखिलेश यादव से बात हुई है और एक-एक सीट पर समीक्षा की जाएगी कि कहां क्यों हारे और जहां जीते वहां कारण क्या रहा। 

भाजपा की प्रचंड जीत के बाद अखिलेश और आज़म खान का बड़ा फैसला, विधायक पद से देंगे इस्तीफा

'पाकिस्तान जिंदाबाद', क्योंकि सपा प्रत्याशी जीती है.., अगर यूपी में 'अखिलेश' की सरकार बन जाती तो क्या होता ? Video

'जब सपा की सरकार आएगी, योगी की लंगोट की जांच होगी..', UP के सरकारी टीचर अजीत यादव पर गिरी गाज

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -