नई दिल्ली: राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस के बागी सचिन पायलट के बीच जारी सियासी घमासान के दौरान जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों को सिरे से ख़ारिज कर दिया है. उन्होंने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी है.
दरअसल सीएम भूपेश बघेल ने जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला के रिहा होने और सचिन पायलट के बागी होने के बीच 'कनेक्शन' होने की बात कही थी. जिसके बाद उमर अब्दुल्ला ने सीएम बघेल के सभी आरोपों को नकारते हुए और सख्त लहजे में चेतावनी दी. सोमवार को उमर अब्दुल्ला ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'मैं ऐसे झूठे और घटिया इल्जाम सुनकर तंग आ गया हूं कि राजस्थान में सचिन पायलट जो कुछ भी कर रहे हैं उसका कनेक्शन मेरे और मेरे पिता (फ़ारूक़ अब्दुल्ला) की इस वर्ष हुई रिहाई से है. बस अब बहुत हुआ. भूपेश बघेल को मेरे वकील जवाब देंगे.'
आपको बता दें कि उमर अब्दुल्ला में अपने इस ट्वीट में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस, रणदीप सुरेजवाला और भूपेश बघेल को टैग किया. दरअसल, उमर अब्दुल्ला की बहन सारा ने सचिन पायलट के साथ शादी की हुई है. उनके रिश्तेदार होने के कारण कांग्रेस ने उनके ऊपर सचिन का साथ देने का संदेह जाहिर किया है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद से उमर अब्दुल्ला और उनके पिता फारुक अब्दुल्ला हाउस अरेस्ट में थे. जिन्हें कुछ दिन पहले ही रिहाई मिली है.
अब लूटने वाले दुकानदारों की खैर नहीं, मोदी सरकार ने लागू किया 'उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम'
इंफोसिस के हाथ लगी अब तक की सबसे बड़ी डील ! वैंगार्ड के साथ 1.5 अरब डॉलर में हुआ सौदा
शेयर बजार की तेजी से हुई शुरुआत, सेंसेक्स में 238 अंकों का आया उछाल