अगर आप ब्यूटी और मेकअप ट्रेंड्स की जानकारी रखते हैं, तो आपको लिप्स के नए लुक की जानकारी होगी. आपको पता होगा कि आप ओंब्रे (ombre) का यूज ना केवल बालों के लिए बल्कि लिप्स के लिए भी कर सकते हैं. ओंब्रे में आपको अपने लिपस्टिक के रंग को बढ़ावा देने के लिए एक गहरे रंग के अंडकोट लगाने के लिए टू-टोन किस की आवश्यकता हैं. ये आजकल काफी ट्रेंड में हैं. अगर आप भी कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो ओंब्रे लिपस्टिक जरूर ट्राई करें.
एक गहरे रंग के अंडरकोट के बाद निचले होंठ पर लाइट शेड लगाएं और ऊपरी होंठ पर किसी दूसरे कलर के साथ कंट्रास्ट लगाएं. ओंब्रे रोजाना इस्तेमाल करना आपके लिए बोर हो सकता है लेकिन किसी खास दिन या पार्टी के लिए इससे बेहतर ऑप्शन नहीं है.
फुलर लिप्स के लिए
ओंब्रे आपके लिप्स में डायमेंशन जोड़ता है और लिप्स को फुलर बनाता है. फैडिंग से पेटल पिंक के लिए मैजेंटा या फैडिंग से टैन्जरीन के लिए डीप ऑरेंज का चयन करना चाहिए. आपको अपने लिप्स पर लाइट कलर का इस्तेमाल करना चाहिए और उसके बाद बाहरी किनारों पर डार्क कलर लगाएं.
पाउट पर ध्यान आकर्षित करने के लिए
डार्क लिप लाइनर हमेशा से खूबसूरती का रूप रही हैं. यह ट्रिक दो समान लिपस्टिक रंगों का उपयोग करना है और उन्हें एक साथ मिक्स करना है. तो बाहरी लिप्स को ब्राइट कलर दें जैसे पिंक और अंदर के लिप्स पर रेड कलर कि शेड दें. आप इस लुक को ब्रिक और बरगंडी कलर के साथ भी ट्राई कर सकती हैं.
आउटलाइन लुक के लिए
पाउट पर ध्यान देने के लिए अपने ऊपरी और निचले दोनों होठों पर दो मिक्स कलर लगाएं. सबसे पहले होठों पर बेस कलर लगाएं और उसके बाद डायमेंशनल फिनिश के लिए ऊपरी और निचले होठों के बीच दूसरा कलर लगाएं.
हर तरह के बालों के लिए परफेक्ट हैं ये हेयर कट्स
फैशन के चक्कर में अपनी पर्सनालिटी को ना करें अनदेखा
मानसून में शॉपिंग करने जा रहे हैं तो ध्यान रखें ये बातें