क्या आपने कभी पानी को ऊपर जाते हुए देखा है ? नहीं न! हमने भी नहीं, हाँ लेकिन हमने बचपन में पढ़ा है की सागर या समुद्र का पानी वाष्पीकरण के द्वारा बादलो में चला जाता है और फिर वही पानी बरसात के रूप में बरसता है। लेकिन हमने कभी इसे जाते हुए नहीं देखा है, यह प्रकृति की एक अद्भुत कलाकारी होगी जिसे हम आजतक नहीं देख पाए। शायद यह वही है या शायद नहीं भी?
लेकिन हाँ सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहे इस विडियो में साफ़ साफ़ यह नज़ारा देखने को मिल रहा है की किस तरह समुद्र का पानी एक बवंडर के रूप में ऊपर जाते हुए प्रतीत हो रहा है आप इस विडियो में देख सकेंगे कि पानी किस तरह एक अनोखे रूप में ऊपर बादलो की तरफ आकर्षित होते हुए दिखाई दे रहा है। यह नज़ारा बहुत ही अद्भुत और सुन्दर है जिसे देखकर एक आश्चर्य की अनुभूति होती है।
यह प्रकृति की एक अद्भुत रासलीला कही जा सकती है जो सभी को आश्चर्य में डाल देती है, लोग इसे देखकर इसका आंनद भी लेते है आइए हम भी देखे यह विडियो।