कोविड-19 के कारण जापान के एक सूमो पहलवान की मौत हो गई है. जापान सूमो संघ (जेएसए) ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. समाचार एजेंसी की रिपोर्ट की अनुसार, 28 वर्षीय पहलवान सोबुशी की मौत का मामला कोविड-19 के कारण किसी सूमो पहलवान की मौत का पहला मामला है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, हैसोबुशी का पहला टेस्ट 10 अप्रैल को पॉजिटिव आया था और वह इससे पीड़ित होने वाले जापान के पहले सूमो पहलवान थे. इसके बाद 19 अप्रैल को उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई और उन्हें टोक्यो के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोबुशी की मौत बुधवार को सुबह अस्पताल में हुई.
सोबुशी ने 2007 में पदार्पण किया था और वह जेएसए के चौथे डिवीजन में 11वें नंबर पहुंचे थे. जापान में 25 अप्रैल को लोवर डिवीजन के चार पहलवान कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे.
गौतम गंभीर का बड़ा बयान, कहा- 2019 विश्व कप की संयुक्त विजेता बनने की हकदार थी न्यूजीलैंड टीम
बेटी और पत्नी संग अल्लू अर्जुन की मूवी के गाने पर थिरके डेविड वार्नर के कदम
,क्रिकेट फैंस को झटका, कोरोना वायरस के चलते ICC ने रद्द किए दो बड़े टूर्नामेंट