अच्छी खबर! कोरोना महामारी को लेकर एक्सपर्ट्स ने किया ये बड़ा दावा

अच्छी खबर! कोरोना महामारी को लेकर एक्सपर्ट्स ने किया ये बड़ा दावा
Share:

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने पुरे विश्व में हड़कंप मचा रखा है. भारत सहित विश्वभर के कई देश इस वायरस से जूझ रहे हैं. कोरोना संक्रमण का यह नया वैरिएंट रफ़्तार से लोगों को संक्रमित कर रहा है. इसी बीच, एक राहत की जानकारी सामने आई है. हाल ही में वॉशिंगटन के एक्सपर्ट तथा वायरोलॉजिस्ट डॉ. कुतुब महमूद ने बताया कि, यह महामारी हमेशा के लिए नहीं चल सकती तथा इसका अंत बहुत नजदीक है. 

इसके साथ ही डॉ. कुतुब ने यह भी बताया कि शतरंज के इस खेल में कोई विजेता नहीं है, यह एक ड्रॉ मैच की भांति है, जहां संक्रमण छिप जाएगा तथा हम वास्तव में जीतेंगे और शीघ्र ही फेसमास्क से छुटकारा प्राप्त हो सकेगा. तो, उम्मीद है कि हम फिर से आगे बढ़ेंगे. वही भारत ने 16 जनवरी 2021 को आरम्भ हुए राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान की पहली सालगिरह तक 156 करोड़ के वैक्सीन लगाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. इस पर डॉ. कुतुब ने बताया कि कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीन ही सबसे पॉवरफुल हथियार है. उन्होंने बताया, हमारे पास वैक्सीन, एंटीवायरल तथा एंटीबॉडी जैसे हथियार हैं जिनका उपयोग हमने संक्रमण के खिलाफ किया है.

वायरोलॉजिस्ट डॉ कुतुब महमूद ने शतरंज के खेल का एक उदाहरण देते हुए बताया कि संक्रमण अपनी चालें चल रहा है तथा हम मनुष्य भी अपनी चालों से उसे हराने का प्रयास कर रहे हैं. हमारी चालें बहुत छोटी हैं जैसे फेस मास्क पहनना, हैंड सैनिटाइजर उपयोग तथा सामाजिक दुरी. इन चालों से ही हमें कोरोना को मात देनी है. उन्होंने आगे बताया कि यदि आगे भी कोई म्यूटेंट आते हैं तो हमें उनसे डरने की कोई आवश्यकता नहीं है. यदि पूरी आबादी का टीकाकरण किया जाता है तो हम सभी आने वाले किसी भी प्रकार के संक्रमण से सुरक्षित रह सकते हैं. 

शर्मनाक: प्रेमिका के धमकाने पर स्टेशन पहुंचे प्रेमी ने कर डाला ये काम

उत्तराखंड में बढ़ा कोरोना का कहर, लगातार सामने आ रहे है संक्रमण के केस

सत्येंद्र जैन का दावा, कहा- ''दिल्ली में आज आएंगे 14-15 हजार कोरोना के केस..."

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -