प्रयागराज में हो रही है योगी कैबिनेट की बैठक, ये मंत्री नहीं होगा शामिल

प्रयागराज में हो रही है योगी कैबिनेट की बैठक, ये मंत्री नहीं होगा शामिल
Share:

प्रयागराज: प्रयागराज में चल रहे अर्ध महाकुंभ में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ कैबिनेट की बैठक का आयोजन कर रहे हैं। यह बैठक सीएम योगी की अध्यक्षता में आज संगम तट पर बने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में सुबह 11 बजे शुरू होगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में किसान और गरीब मुख्य मुद्दा रहेंगे, साथ ही हिंदुत्व के मुद्दे पर भी चर्चा की जाएगी। वहीं, इस बैठक से योगी सराकर के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने इस बैठक से दूरी बना ली है।

RSS नेता ने सिद्धू, आमिर और नासिर को बताया देशद्रोही, कहा सम्मान के लायक नहीं ये लोग

ओमप्रकाश राजभर सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू न होने से खफा हैं। माना यही जा रहा है कि इसी कारण से राजभर योगी कैबिनेट की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे। दरअसल, सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को लागू करने के लिए उन्होंने अपनी ही सरकार को 100 दिन की मोहलत दी थी। किन्तु, सरकार ने इस रिपोर्ट को लागू अब तक नहीं किया है। 29 जनवरी को योगी कैबिनेट की बैठक राजधानी लखनऊ के बजाए प्रयागराज में चल रहे अर्ध महाकुंभ में आयोजित हो रही है। बैठक से पहले मंत्री राजभर ने कैबिनेट बैठक में शामिल होने से मना कर दिया है। 

गोवा में छुट्टी मना रहे सोनिया-राहुल, भाजपा मंत्री बोले पीएम मोदी ने नहीं लिया एक भी अवकाश

संगम तट पर होने वाली बैठक में सीएम, दोनों डिप्टी सीएम व 22 कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे जो बैठक के बाद संगम में आस्था की डुबकी भी लगाएंगे। जानकारी के मुताबिक, बैठक के बाद संगम में डुबकी और सब एकसाथ उरी फिल्म भी देखेंगे। आपको बता दें कि सीएम योगी इससे पहले अक्षयवट, सरस्वती कूप और हनुमान मंदिर जाकर पूजा अर्चना कर चुके हैं और आज कैबिनेट की बैठक लेने के बाद संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे। यही नहीं वे कुंभ में नाथ संप्रदाय के अखाड़ में तमाम मंत्रियों के साथ भोजन ग्रहण करेंगे, खुद सीएम योगी यहां मेहमानों की मेजबानी करेंगे।

खबरें और भी:-

पाकिस्तान में हिंदू समुदाय की पहली महिला जज बनीं सुमन बोडानी

लोकसभा चुनाव से पहले ममता ने राहुल को दिया झटका, कांग्रेस की एक सांसद तृणमूल में शामिल

जब प्रियंका तुरुप का इक्का हैं, तो 'जोकर' पर समय क्यों बर्बाद कर रही है कांग्रेस - भाजपा

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -