यहाँ जानिए इस हफ्ते के व्रत और त्यौहार

यहाँ जानिए इस हफ्ते के व्रत और त्यौहार
Share:

हर सप्ताह के व्रत और त्यौहार हम आपको बताते हैं. ठीक उसी प्रकार आज इस सप्ताह 5 अप्रैल को है स्नान-दान-श्राद्ध की अमावस्या और 6 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं नवरात्रि. तो आइए जानते हैं इस सप्ताह के व्रत और त्यौहार. जो आपको यह याद रखने में मदद करेंगे कि आपको किस दिन व्रत रखना है और किस दिन नहीं. हिन्दुओं के अनुसार सभी को हर हफ्ते के व्रत और त्यौहार के बारे में पता होना चाहिए. ऐसे में इस कारण से ही हम हर हफ्ते के व्रत और त्यौहार आपके लिए लेकर आते हैं. आइए जानते हैं फिलहाल इस हफ्ते के यानी 2 अप्रैल से 8 अप्रैल तक के त्यौहार और व्रत.

2 अप्रैल (मंगलवार) : भौम प्रदोष व्रत. पंचक जारी है.

3 अप्रैल (बुधवार) : मास शिवरात्रि व्रत. पंचक जारी है.

4 अप्रैल (गुरुवार) : केदार दर्शन. मेला पृथुदक पिहोवा तीर्थ (हरियाणा).

5 अप्रैल (शुक्रवार) : स्नान-दान-श्राद्ध की अमावस्या. विक्रम संवत् 2075 समाप्त. पंचक जारी है. 

6 अप्रैल (शनिवार) : पचंक प्रात: 7.22 पर समाप्त. चैत्र शुक्ल पक्ष प्रारम्भ. विक्रम संवत् 2076 प्रारम्भ. वसंत नवरात्रि शुरू. कलश स्थापना, ध्वजारोपण. गुड़ी पड़वा. 

7 अप्रैल (रविवार) : शृंगार (सिंधारा).

8 अप्रैल (सोमवार) : मन्वादि. दोलोत्सव. गौरी तृतीया. मनोरथ तृतीया व्रत. सौभाग्य शयन व्रत. शिवशक्ति पूजा.

यह व्रत जानने सभी के लिए जरुरी होते हैं इस कारण से हम हर हफ्ते आपके लिए यह लिस्ट लेकर आ जाते हैं ताकि आपको कोई भ्र्म ना हो. हर हफ्ते के व्रत और त्यौहार जानने के लिए जुड़े रहिए न्यूज़ ट्रैक के साथ.

आज जरूर करें व्रत, पूजा में शामिल होने पृथ्वी पर आएँगे सभी देवी-देवता

चैती छठ महापर्व : 9 अप्रैल से शुरू होगा चार दिन का अनुष्ठान

रावण को इस वजह से भोलेनाथ ने फेंक दिया था कैलाश पर्वत के नीचे

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -