नईदिल्ली। पठानकोट पर हुए हमले के मास्टरमाईंड आतंकी मसूद अजहर को प्रतिबंधित करने के प्रस्ताव को चीन सहयोग प्रदान करे। इस तरह की अपील भारत ने चीन से की है। चीन ने यूनाइटेड नेशंस में यूएस के प्रपोजल का विरोध किया। अजहर को प्रतिबंधित करने के मामले में आम राय नहीं बनी है। इस मामले में भारत का मत है कि भारत आम राय कायम कर सकता है
लेकिन इसके लिए चीन के रूख में बदलाव लाना होगा। गौरतलब है कि चीन ने पाकिस्तान को अप्रत्यक्ष तौर पर समर्थन देते हुए आतंकी अजहर मसूद पर यूएन में लगाए गए बैन पर वीटो का उपयोग किया था। ऐसे में प्रस्ताव पारित नहीं हो पाया था और भारत एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करने से वंचित हो गया।
यह आतंकी मसूद अजहर भारत के खिलाफ चल रहे इस्लामिक आतंकवाद के कई मामलों में मास्टरमाईंड और प्रमुख आतंकी रहा है। इस आतंकी को भारत ने कंधार विमान अपहरण कांड के दौरान छोड़ा था। बाद में आतंकी मसूद अजहर ने पठानकोट में एयरबेस स्टेशन पर हमले में महत्वपूर्ण योजना तैयार की थी। यह आतंकी जैश ए मोहम्मद का प्रमुख है।
आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान के प्रतिनिधि, रूस में होगी बैठक
पाकिस्तान में रिलीज होगी तापसी की 'रनिंगशादी डॉट कॉम'
सेना के जज़्बे को सलाम : भारतीय जवानों ने कैसे सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया, जाने