बालाघाट: मध्य प्रदेश चुनावों में नामांकन के अंतिम दिन भाजपा ने एक सीट उम्मीदवार बदल दिया है। मध्य प्रदेश की बालाघाट विधानसभा सीट से बीजेपी ने बेटी मौसम बिसेन की जगह उनके पिता गौरीशंकर बिसेन को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इससे पहले बीजेपी ने इस सीट से उनकी बेटी मौसम बिसेन को अपना उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा था, मगर हालात बदले एवं उनकी जगह टिकट पिता को देना पड़ा। आइये आपको बताते हैं आखिर क्या कारण रहा कि बीजेपी ने बेटी की जगह पिता को मैदान में उतारना पड़ा...
मध्य प्रदेश की बालाघाट विधानसभा सीट से बीजेपी ने मौसम बिसेन को उम्मीदवार बनाया था। मौसम बिसेन की तबीयत ठीक नहीं होने कि वजह से बीजेपी ने उनके पिता को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इस मामले पर बात करते हुए मौसम बिसेन ने कहा कि उन्होंने ही बीजेपी नेतृत्व से उनका टिकट बदलकर, उनकी जगह पिता गौरीशंकर बिसेन को उम्मीदवार बनाने का अनुरोध किया था। मौसम बिसेन का यह अनुरोध बीजेपी ने स्वीकार कर लिया है।
मौसम बिसेन के अनुरोध पर बीजेपी नेतृ्त्व ने फैसला कर लिया। बीजेपी ने गौरीशंकर बिसेन को अपना आधिकारिक उम्मीदवार घोषित कर दिया। बीजेपी द्वारा ऐलान करने के पश्चात् नामांकन की अंतिम दिनांक को बिसेन ने कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचकर अपना नामांकन फॉर्म भरा है। जिला रिटर्निंग ऑफिसर गिरीश मिश्रा ने भी गौरीशंकर बिसेन से पार्टी का आधिकारिक फॉर्म (एबी फॉर्म) मिलने की पुष्टि की है। अब बिसेन बालाघाट से बीजेपी उम्मीदवार तौर पर ताल ठोंक रहे हैं। 5 प्रदेशों में नवंबर महीने में चुनाव होने हैं। मध्य प्रदेश में छत्तीसगढ़ के साथ 17 नवंबर को मतदान होना है। इसको लेकर आज नामांकन की अंतिम दिनांक थी। इससे पहले गौरीशंकर बिसेन ने बालाघाट से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया है। मध्य प्रदेश के साथ ही चार अन्य प्रदेशों के चुनावी परिणामों का ऐलान 3 दिसंबर को किया जाएगा।
महुआ मोइत्रा, प्रियंका, पवन खेड़ा, शशि थरूर, सरकार ने सबका 'फोन हैक' कर लिया ? सबने एक साथ लगाए आरोप