आज ही के दिन नासा ने 1962 में लांच किया था Mariner 2 स्‍पेस मिशन, जानिए इतिहास

आज ही के दिन नासा ने 1962 में लांच किया था Mariner 2 स्‍पेस मिशन, जानिए इतिहास
Share:

इतिहास से अच्छा गुरु कोई दूसरा हो नहीं सकता। इतिहास केवल अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं। इसी कड़ी में जानेंगे आज 27 सितंबर का इतिहास को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना असर छोड़ा। 

27 अगस्त की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ:-
अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में गुरु ग्रंथ साहिब की प्रतिस्थापना 1604 में की गई।
टेलिविजन की दुनिया के इतिहास में 1950 को आज ही के दिन बीबीसी ने पहली बार स्थल-आधारित सीधा प्रसारण किया। प्रसारण की योजना बनाने के लिए दो महीने से भी ज़्यादा का समय लगा.
नासा ने 1962 में Mariner 2 स्‍पेस मिशन लांच किया।
भारतीय सशस्त्र सेना की प्रथम महिला जनरल मेजर जनरल जी अली राम मिलिट्री नर्सिंग सेवा की निदेशक 1976 को नियुक्त हुई।
नाइजीरिया में सैनिक क्रान्ति में मेजर जनरल मुहम्मद बुहारी की सरकार का 1985 को तख्ता पलटा गया तथा जनरल इब्राहिम बाबनगिदा नये सैनिक शासक बने।
मालदोवा ने 1991 में सोवियत संघ से आजाद होने की घोषणा की।
सोनाली बनर्जी 1999 में भारत की प्रथम महिला मैरिन इंजनियर बनीं।
भारत ने 1999 में कारगिल संघर्ष के दौरान अपने यहाँ बंदी बनाये गये पाकिस्तानी युद्धबंदियों को रिहा किया।
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 2013 को दो धार्मिक समुदायों के बीच दंगे भड़के।

27 अगस्त को जन्मे व्यक्ति:-
टाटा स्‍टील की नींव रखने वाले दोराबजी टाटा का जन्‍म 1859 में हुआ था।
क्रिकेट के सूरमा सर डॉन जॉर्ज ब्रैडमैन का जन्म 1907 को हुआ था।
भारतीय प्रोफेशनल रेसलर और लिफ्टर दलीप सिंह राणा उर्फ ग्रेट खली का जन्म 1972 को हुआ था।

27 अगस्त को हुए निधन:- 
भारतीय पार्श्वगायक मुकेश का निधन 1976 को हुआ था।
ब्रिटिश राजनेता, नौसेना प्रमुख और भारत के अन्तिम वाइसराय लॉर्ड माउंटबेटन का निधन 1979 को हुआ था।
भारतीय फ़िल्मों के प्रसिद्ध निर्माता व निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी का निधन 2006 को हुआ था।

सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा, 50 में से 45 आरोपी मुस्लिम, नहीं मानते 'कोर्ट' का भी आदेश ! कौन दे रहा इतनी हिम्मत ?

'भ्रष्टाचार ख़त्म करने के लिए अच्छा काम कर रही मोदी सरकार..', ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने की PM की तारीफ

आदिल-सुहैल, एतमाद-मेहराज.. ! कुलगाम से 5 हाइब्रिड आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -