हर साल दुनिया के सबसे बेहतरीन जूनियर शतरंज खिलाड़ियों के मध्य ऑनलाइन होने वाली चेस डॉट कॉम स्पीड चैस चैंपियनशिप का खिताब इंडिया के ग्रांड मास्टर डी गुकेश नें अपने नाम करने में कामयाबी भी हासिल कर ली है। फाइनल मुक़ाबले मे गुकेश नें हमवतन रौनक साधवानी को 17.5 – 10.5 के अंतर से करारी मात दे दी है ।
दोनों के मध्य तीन सेट मे कुल 18 मुक़ाबले हुए , सबसे पहले 5+1 मिनट के 9 मुक़ाबले हुए इसमें गुकेश और रौनक दोनों 4.5 अंक बनाकर बराबरी पर रहे पर जिसके उपरांत हुए 3+1 मिनट के 9 मुकाबलों मे गुकेश नें 6.5-2.5 की बड़ी जीत दर्ज करते हुए 11-7 की बड़ी बढ़त भी अपने नाम कर चुके है , फिर अंतिम तीसरे सेट मे 1+1 मिनट के बुलेट शतरंज के 10 मुकाबलों मे रौनक की वापसी की उम्मीद को गुकेश नें 6.5-3.5 से मात देते हुए 17.5 - 10.5 से खिताब अपने नाम करने में सफल हो गए है।
गुकेश नें इस शानदार जीत के उपरांत इनाम के तौर पर 21582 डॉलर अपने नाम किए । सेमीफाइनल मुक़ाबले में भारत के रौनक साधवानी नें बेलारूस के डेनिस लजाविक को 15.5-10.5 से हराकर तो गुकेश ने हमवतन प्रणव वी को 16.5-10.5 से मात देकर फाइनल में स्थान बनाया था।
भारत के विरुद्ध मैच खेलने से घबराई पाक फुटबॉल टीम, आवेदन में लिखी ये बात
सैफ कप में पाकिस्तान से भिड़ने को तैयार है स्टिमाच के सूरमा
क्रिकेट के बाद अब फुटबॉल स्टेडियम में आपस में टकराएंगी भारत और पाक की टीम