देहरादून : केदारनाथ धाम पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूजा के बाद हुई जन सभा में कहा कि एक बार फिर बाबा ने मुझे बुलाया है.पीएम ने कहा कि यहां से मिली नई ऊर्जा से हिंदुस्तान को दुनिया की ऊंचाई पर पहुँचाने के संकल्प से देश आगे बढ़ेगा.
उल्लेखनीय है कि आज सुबह 10 बजकर 17 मिनट पर प्रधानमंत्री ने मंदिर में प्रवेश कर भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया.बाद में उन्होंने उस भीम शिला के दर्शन किए. अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि 'एक फिर बाबा ने मुझे बुलाया है'. यहां मुझे जीवन के महत्वपूर्ण वर्ष बिताने का मौका मिला था. लेकिन बाबा ने कहा कि देश के सवा करोड़ बाबा की सेवा करने के लिए मुझे यहां से वापस भेज दिया. यही बाबा केदार की सच्ची सेवा है..इसके बाद पीएम मोदी केदारपुरी में होने वाले कार्यों का शिलान्यास करेंगे.
बता दें कि इसके पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस बात के लिए पीएम मोदी का आभार प्रकट किया कि वे छह माह में फिर बाबा केदार के दर पर आए. सीएम ने अपने संबोधन में पीएम मोदी का स्वागत किया.आभार राज्यपाल केके पॉल ने प्रकट प्रकट किया.
यह भी देखें
पीएम मोदी आज केदारनाथ की यात्रा पर
नोटबंदी के समर्थन के लिए कमल हासन ने माफी मांगी