देश में कोविड के केसों में मामूली गिरावट देखने को मिली है. देश में पिछले 24 घंटे के बीच कोविड के 2,58,089 केस देखने को मिले है. दैनिक केसों में कल के मुकाबले में 4 प्रतिशत की कमी दर्ज की जा चुकी है. देश में कल कोविड के 2,71,202 केस सुनने को मिले है. साथ ही देश में बीते 24 घंटे में ओमिक्रॉन के कुल केसों का आंकड़ा बढ़कर के 8,209 हो चुका है. कल के मुकाबले ओमिक्रॉन के केसों में 6.02 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है. कोविड के चलते पिछले 24 घंटे में 385 लोगों की जान जा चुकी है.
हालांकि देश में सक्रिय केसों का आंकड़ा निरंतर बढ़ रहा है. देश में सक्रिय केस बढकर के 16,56,341 हो चुके, जबकि एक दिन पहले देश में 15,50,377 ही सक्रीय मामले थे. देश में एक्टिव केस फिलहाल कुल केसों का 4.43 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी रेट में बीते कुछ दिनों से निरंतर गिरावट आ चुकी है, फिलहाल यह घटकर 94.27 प्रतिशत हो चुकी है.
कोरोना संक्रमण के मध्य सबसे अच्छी बात तेजी से लोगों का ठीक होना है. बीते 24 घंटे के बीच 1,51,740 लोग ठीक हुए हैं, इसके उपरांत ठीक होने वाले कुल लोगों का आंकड़ा बढ़कर के 3,52,37,461 तक पहुंच चुका है. साथ ही देश में डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर के 19.65 फीसद हो गई है, वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 14.41 हो चुका है.
कर्नाटक द्वारा 200 स्टार्टअप को प्रदान की जाने वाली सीड फंडिंग: रिपोर्ट