बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान बीते बहुत दिनों से लोगों के गुस्से का शिकार हो चुके है। बीते दिनों उनकी मूवी 'लाल सिंह चड्ढा' का काफी विरोध हुआ था जिस वजह से उनकी फिल्म बुरी तरह फ्लाॅप हो गई। वहीं अब एक बार फिर उनका विरोध होने लगा है। जिसके कारण से एक विज्ञापन है, जिसमें वो कियारा आडवाणी के साथ दिखाई दे हे है। वीडियो सामने आने के बाद लोग आमिर पर भड़क चुके है। इस वीडियो को हिंदू परंपरा के विरुद्ध कहा जा रहा है कि इससे सामाजिक भावनाएं आहत हुई हैं।
क्या है पूरा मामला?: ये ऐड एक बैंक है। अब आप सोच रहे होंगे कि बैंक से जुड़े इस ऐड में ऐसा क्या हो गया जिस कारण से इसे हिंदू परंपरा के विरुद्ध है। दरअसल, इस ऐड में आमिर-कियारा न्यूली वेड कपल के रूप में दिखाई दे रहे है। ऐ़ड में आमिर, कियारा से बोलते है- 'ये पहली बार है जब विदाई में दुल्हन रोई नहीं।'
इसमें सामान्य प्रथा से अलग दूल्हा, दुल्हन के घर जाता है, जिससे उसके बीमार पिता की देखभाल हो सके। रियल लाइफ में जिस तरह दुल्हन घर में पहला कदम रखती है इस ऐड में उसी तरह आमिर घर में पहले एंटर कर जाते है। वहीं सब आमिर का खूब धूम-धाम से स्वागत भी कर रहे है। वीडियो के अंत में आमिर बोलते है, 'सदियों से चली आ रही परंपरा क्यों चलती रहें? इसलिए हम बैंकिंग परंपरा पर सवाल उठाते हैं। एड में सदियों से चली आ रही प्रथा को बदलने की बात कही गई है। ऐसे में लोग भड़क गए। उनका बोलना है कि हमेशा हिन्दू धर्म से ही विज्ञापन क्यों...निकाह हलाल पर ऐड क्यों नहीं बनाते।
#AamirKhan_Insults_HinduDharma एक नियमित मामला बढ़ता जा रहा है। इस बार यह हिंदू परंपराओं का मजाक उड़ा रहा एयू बैंक का विज्ञापन है। क्या एयू बैंक अन्य धर्मों की बदलती परंपराओं पर विज्ञापन देगा?' #AamirKhan_Insults_HinduDharma हमारी हिंदू परंपराओं पर ही विज्ञापनों क्यों शूट करते हैं.. निकाह या हलाल पर विज्ञापन क्यों नहीं?
एक ने लिखा-'#AamirKhan_Insults_HinduDharma @aubankindiaके पास हिंदू परंपराओं को संशोधित करने का कोई अधिकार नहीं है, इसके बजाए, इसे अपने स्वयं के व्यवसाय पर ध्यान देना चाहिए। Ameer Khan हमसे है' अभियान को हिंदू धर्म पर ज्ञान देने के बजाय बैंकिंग सुधार विज्ञापनों तक सीमित रखें!'
Aamir khan don't have authority to heart sentiments of majority. #Aamirkhan_Insults_HinduDharma pic.twitter.com/h72NdC6LHU
Imtiyaz Ahamad (@ahamad1_imtiyaz) October 12, 2022
I just fail to understand since when Banks have become responsible for changing social & religious traditions? I think @aubankindia should do activism by changing corrupt banking system.
Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) October 10, 2022
Aisi bakwaas karte hain fir kehte hain Hindus are trolling. Idiots.pic.twitter.com/cJsNFgchiY
क्रिकेट छोड़ अब बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे शिखर धवन
क्या आपने सुना केसरिया का भोजपुरी वर्जन
प्रियंका के बाद हिजाब विवाद पर एलनाज किया कुछ ऐसा, उड़ गए हर किसी के होश