नई दिल्ली. माना जा रहा था कि नोट बैन के बाद नकली नोटों कि तस्करी बन्द हो जाएगी, किन्तु इस अरमान पर पानी फिर गया है. एक के बाद एक केस नकली नोटों के आ रहे है. बता दे कि पश्चिम बंगाल में मालदा के वैष्णवनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने 2000 के 4 नकली नोटों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर देर रात 4 जाली नोट के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, मालदा में कालिया चौक के वैष्णव नगर थाने पर यह सुचना मिलते ही पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी. पुलिस प्रारंभिक जाँच में जुट गई है, और पकड़े गए आरोपी से पुलिस पुछताछ कर रही है.
इससे पहले भी बीएसएफ के जवानों ने पश्चिम बंगाल के मालदा शहर में भारत-बांग्लादेश सीमा पर एक व्यक्ति से 2,000 स्पये की 48 नकली एफआईसीएन सीज किया है. अधिकारियों के अनुसार, 96,000 रुपये मूल्य के नोट 19 फरवरी को शाम मालदा के वैष्णवनगर क्षेत्र के पास एक खुफिया अभियान के दौरान बरामद किए. साथ ही यह भी बताया गया कि नाडिया निवासी 32 वर्षीय शरीफ उल शाह को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. उनके पास नकली नोट रखे हुए था और बस पकड़ने की कोशिश कर रहा था.
ये भी पढ़े
ATM से निकला चूरन वाला नकली नोट
पहले दिल्ली और अब शाहजहांपुर के एटीएम से निकले 2,000 के नकली नोट
40 रुपये में 100 रुपये के नकली नोट