रांची: झारखंड में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ एक अलग अंदाज में दिखाई दिए। सीएम योगी ने दंगों एवं हिंसा पर बड़ा बयान दिया। मुख्यमंत्री योगी ने कहा, "जब अयोध्या के राम मंदिर का विवाद न्यायालय में था, तब पत्थरबाज कहते थे कि यदि फैसला हुआ तो खून की नदियां बहेंगी। इस पर मैंने दो टूक कहा था कि कोई बात नहीं, एक बार आर-पार हो ही जाए, फिर देखा जाएगा। अब उत्तर प्रदेश में कोई दंगा नहीं, सब कुछ ठीक है।"
मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा, "अयोध्या राम मंदिर का मामला जब न्यायालय में था, तब ये पत्थरबाज कहते थे कि यदि अयोध्या का फैसला हुआ तो खून की नदियां बहेंगी। हमने कहा था कि आप गफलत में हैं, यह नया भारत है, यह उत्तर प्रदेश है जो खून की नदियां नहीं बहने देता। जो निर्दोष नागरिकों, निर्दोष हिंदुओं को परेशान करता है, हम उन्हें नहीं छोड़ते। अब प्रदेश में न तो कर्फ्यू है और न ही दंगा, सब कुछ शांति है।" उन्होंने यह भी कहा, "2017 से पहले सरकारें कांवड़ यात्रा नहीं निकालने देती थीं, किन्तु जब हमारी सरकार आई, तो हमने कहा कि कांवड़ यात्रा निकालने दी जाएगी। लोग कहते थे कि इससे दंगा हो जाएगा, किन्तु हमने स्पष्ट कह दिया कि एक बार आर-पार हो जाए, फिर देखा जाएगा। अब आप देखते हैं कि चार करोड़ लोग कांवड़ यात्रा निकालते हैं और कोई परेशानी नहीं होती।"
झारखंड में चुनावी जनसभा में मुख्यमंत्री योगी ने कहा, "अपनी ताकत का एहसास करवाइए, जातियों में मत बंटिए। जाति के नाम पर कुछ लोग आपको बांटना चाहते हैं, कांग्रेस और विपक्ष यही काम करते हैं। ये लोग बांग्लादेशी घुसपैठियों एवं रोहिंग्याओं को बुला रहे हैं। एक दिन ये लोग आपको घर में घंटी और शंख बजाने भी नहीं देंगे। इसलिए एकजुट रहिए और नेक रहिए। मैं तो कहता हूं कि देश का इतिहास गवाह है, जब भी बंटे हैं, निर्ममता से कटे हैं।" अंत में मुख्यमंत्री योगी ने कहा, "2017 के पश्चात् उत्तर प्रदेश में जो बुलडोजर चला, उसके बाद से कुछ लोग जेल में हैं और कुछ का राम नाम सत्य हो गया है। उत्तर प्रदेश से माफिया का सफाया हो गया है, जैसे गधे के सिर से सींग गायब हो जाता है।"
'पहले मुंह में पटाखा-अब तोड़ दिया सिर', महात्मा गांधी की प्रतिमा का दो बार अपमान
CM योगी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, कह दी ये-बात
इंदौर में सड़क पर चिपकाई कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो की तस्वीर, जानिए क्यों?