श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सुरक्षाबलों ने सोमवार सुबह बारामूला और हंदवाड़ा में पांच आतंकियों को मार गिराया. वहीं एक को जिंदा पकड़ा है. सेना और पुलिस की ओर से संयुक्त ऑप्रेशन चलाया गया. सुरक्षाबलों को रविवार खबर मिली थी कि बारामुला के हंदवाड़ा के उनीसू में तीन आतंकी हो सकते हैं. इसके बाद सीआरपीएफ, पुलिस और सेना ने मिलकर कासो यानी कि कार्डोंन एंड सर्च अभियान चलाया.
जब तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबल आतंकियो के छुपे हुए घर के करीब पहुंचे तो उनलोगों ने फायरिंग शुरु कर दी. सुरक्षाबलों के जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए और एक घायल आतंकी को जिंदा पकड़ लिया गया. इसी दौरान सेना का एक जूनियर कमिशंड ऑफिसर (जेसीओ) घायल हो गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जम्मू एवं कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में रविवार शाम को पाकिस्तानी सेना ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया.
बता दे की इस फायरिंग में एक महिला की भी मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि फायरिंग के दौरान महिला जब अपने घर से बाहर निकल रही थी, तभी उसे गोली लग गई. पुलिस इस घटना की जांच कर रही है.
कहाँ हुई कपल्स की ‘किसिंग कॉम्पिटिशन’
ISL 2017: मुंबई सिटी एफसी से हारकर भी चेन्नईयन एफसी है तीसरे पायदान पर
बांग्लादेश ने किया कप्तान का चयन, कोच को लेकर हैं सोच