वाशिंगटन. नीतिगत योजना के तहत अंजाम दिए काम पर तब पानी फिर जाता है जब एक छोटी सी मूर्खता कर दी जाये. ऐसी ही एक मूर्खता के कारण अमेरिका के वाशिंगटन में एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जेफ़ लिटिल नाम के इस शख्स पर अपनी पत्नी और चार वर्ष की बच्ची की हत्या की साजिश का इल्जाम है.
उसने अपनी पत्नी और बेटी की हत्या की साजिश रचने के लिए एक सुपारी किलर से संपर्क तक किया था. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जेफ़ हत्या की साजिश से जुड़ा मेसेज सुपारी किलर शायने को भेजना चाह रहे थे, किन्तु गलती से यह मैसेज बॉस को भेज दिया. बॉस यह मैसेज पढ़ कर अलर्ट हो गए और पुलिस को इस बारे में जानकारी दी. पुलिस द्वारा की गई कड़ी पूछताछ में जेफ़ ने कबूल किया है की वह 1.5 मिलियन डॉलर का इंश्योरेंस कवर पाना चाहते थे इसलिए अपनी पत्नी और बेटी की हत्या की साजिश रची.
कोर्ट में सुनवाई के दौरान भी जेफ़ ने अपना गुनाह कबूल किया और यह भी बताया की हत्या के बाद इंश्योरेंस की आधी रकम वह सुपारी किलर को देने का वादा किया था. इस समय वह स्नोहोमिश जेल में बन्द है.
ये भी पढ़े
कैलिफोर्निया के बांध से खतरा बढ़ा, लाखों लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा