गुलदार की खाल की तस्करी करता था युवक, वन विभाग और पुलिस ने दबोचा

गुलदार की खाल की तस्करी करता था युवक, वन विभाग और पुलिस ने दबोचा
Share:

लोहाघाट: लगातार हमारे देश में बढ़ रहे चोरी और तस्करी के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे है. वहीं हर और कोई न कोई नया मुद्दा सुनने को मिल ही जाता है. अभी कुछ देर पहले ही लोहाघाट में आज पुलिस और वन विभाग की टीम ने तेंदुए की तीन खालों के साथ एक व्यक्ति को दबोचा. बताया गया कि आरोपी पटीयूड़ा का रहने वाला है. तेंदुए की खाल मिलने के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया है. वहीं वह अभी कुछ दिन पहले ही वन्य जीव अपराध ब्यूरो दिल्ली और तराई केंद्रीय वन प्रभाग की एसओजी ने तेंदुए की खाल के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया था.
 
मिली जानकारी के अनुसार तस्कर बागेश्वर से खाल लाकर उसे दिल्ली भेजने की फिराक में थे. खाल का डेढ़ लाख रुपये में सौदा हुआ था. वन्य जीव अपराध ब्यूरो दिल्ली को नैनीताल क्षेत्र में तेंदुए की खाल की तस्करी की सूचना मिली. इस पर टीम ने एसओजी प्रभारी कैलाश तिवारी के साथ लामाचौड़ खास स्थित भाखड़ा पुल के पास से तीन युवकों को तेंदुए की खाल के साथ गिरफ्तार कर लिया था.
 
जंहा इस बात का पता चला है कि आरोपी ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ मालधन चौड़ रामनगर और राकेश कुमार निवासी रामजीवनपुर बाजपुर ऊधमसिंह नगर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया. बताया कि बागेश्वर जिले के कपकोट के गांव झटख्याली से तस्करों को खाल उपलब्ध हुई थी. खाल का सौदा डेढ़ लाख रुपये में दिल्ली की एक पार्टी के साथ हुआ था.

संयुक्त राष्ट्र ने दिल्ली हिंसा पर की थी टिप्पणी, भारतीय विदेश मंत्रालय ने दिया जवाब

IB जवान अंकित शर्मा की हत्या में क्या इस पार्षद का हो सकता है हाथ ?

पुलिस और अपराधी के बीच जबरदस्त झड़प, सुबह करीब 6.15 बजे मौत की भेट चढ़ा मुजरिम

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -