बडगाम : जम्मू-कश्मीर के बडगाम के चदूरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. सुरक्षाबलों को यहाँ आतंकियों के छिपे होने की सुचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया. सुरक्षाबलों की मौजूदगी की खबर मिलते ही आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए मोर्चा संभाला लिया है. इसी बीच स्थानीय लोग सुरक्षाबलों की कार्रवाई में बाधा डालने की कोशिश करने लगे.
उन्होंने सुरक्षाबलों पर पथराव किया. ऐसे में सुरक्षाबलों की फायरिंग में एक शख्स की मौत हो गई. इस दौरान सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों पर पैलट गन और आंसू गैस के गोले भी छोड़े, जिसमे 4 प्रदर्शनकारी घायल हो गए. खबर है कि यहाँ दो आतंकी एक घर में छुपे हुए हैं.
सुरक्षाबलों ने आतंकियों द्वारा इस्तेमाल की गई कार को जब्त कर लिया है. बता दे कि दो दिन पहले ही पुलवामा में हिजबुल मुजाहिद्दीन के 2 आतंकियों को भी सुरक्षाबलों ने मार गिराया था.
उज्जैन विस्फोट के पहले आतंकी यहाँ करना चाहते थे हमला
ब्रिटिश संसद पर हमला करने वाले खालिद की बेटी का अंदाज़ है कुछ ऐसा