सतना के अमगार गांव में भीड़ द्वारा पिटाई करने के कारण एक वयक्ति कि मौत हो गई है. दअरसल यहां मौजूद लोगों ने उस समय दो लोगों की बुरी तरह पिटाई कर दी. दोनो लोगों की पिटाई गोहत्या के संदेह में की गई है. गोहत्या के संदेह में भीड़ द्वारा इन दोनों वयक्ति की पिटाई से जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं दूसरे वयक्ति को घायल होने की स्थिति में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. अस्पताल में भर्ती कराये गए वयक्ति की हालत गंभीर बताई जाती है.
बताया जाता है कि ये घटना 17 मई की है. 17 मई को कुछ ग्रामीणों ने नजदीक से गुजर रहे दो लोगों की लाठी और डंडों से मारते हुए उन पर हमला कर दिया. दअरसल ग्रामीणों को इन वयक्तियों पर गोहत्या का शक था.
भीड़ की पिटाई से घायल व्यक्ति ने गोहत्या से इंकार किया है. वहीं जानकारी मिलते है घटनास्थल पर कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मजिस्ट्रेट पहुंचे गए. घायल वयक्ति का इलाज जबलपुर हॉस्पिटल में जारी है. भारी पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है. हालंकि पुलिस ने घायल के खिलाप गोहत्या का मामला दर्ज किया है.
सड़क हादसे में भू-वैज्ञानिक डॉ. अरुण सोनकिया का निधन
चुनाव को लेकर भोपाल में भाजपा की बैठक
प्रदेश कांग्रेस ने चुनाव घोषणा पत्र बनाने के लिए समिति गठित की