इस स्मार्टफोन के बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए 6 अप्रैल से कंपनी OnePlus 6T McLaren Edition की सेल उपलब्ध कराने जा रहे है. स्मार्टफोन का कंपनी के पास सेल के दौरान सीमित स्टॉक ही उपलब्ध होगा. जिसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India सेल किया जा रहा है. जिसकी प्राइस 50,999 रुपय तय की गयी है. इस स्मार्टफोन मे कई खूबियो है जानिये खास फीचर.
कंपनी ने इस स्टाईलिश स्मार्टफोन OnePlus 6T McLaren Edition को कार्बन फाइबर पैटर्न के साथ बाजार मे उतारा है. यह क्लासि फोन ब्लैक कलर वेरिएंट में बाजार मे मौजुद है. जिसके निचले हिस्से पर McLaren का लोगो लगाया गया है. इस स्मार्टफोन मे Warp 30 तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिस वजह से यूजर को 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग क्षमता प्राप्त है. इस संदर्भ मे कंपनी ने दावा किया है. कि 20 मिनट के चार्ज में फोन की बैटरी दिनभर आसानी से चल सकती है, साथ ही फोन मे 6.41 इंच का AMOLED डिस्प्ले लगाया गया है. जिसकी डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 से सुरक्षित किया गया है.
इस स्मार्टफोन मे 6 और 8 जीबी की रैम दी गई है,वही इसमे 128 जीबी और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है. इसके अलावा स्मार्टफोन के कैमरे की बात करे तो इसका फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा 20 मेगापिक्सल Sony IMX 376K सेंसर के साथ मौजूद है. यूजर के लिए इस फोन का लिमिटेड स्टॉक ही उपलब्ध है इसलिए सेल जल्दी समाप्त हो सकती है.
Nokia 8.1 Plus के फीचर हुए लीक जानिए फ़ोन में क्या है ख़ास
शाओमी Redmi go 4 फ्लैश सेल में मिलेगा और भी सस्ता, मत गवाए यह मौका
Play Store से फ़ोन में 100 फीसद ज्यादा वायरस हो गए है डाउनलोड, यूजर्स के लिए खतरे की घंटी