वनप्लस ने 29 अक्टूबर को अमेरिका और 30 अक्टूबर को भारत में OnePlus 6T पेश किया था. वहीं अब आज इसका थंडर पर्पल वेरिएंट भी पेश हो चुका है. आपको बता दें कि त्यौहार के इस मौसम में जियो इस फ़ोन पर काफी धमाकेदार ऑफर दे रही हैं. बता दें कि आप इस फ़ोन पर कुल 5400 रु तक का jio कैशबैक पा सकते हैं. हाल ही में OnePlus ने अपने यूजर्स को हाई स्पीड डाटा उपलब्ध कराने के लिए Jio के साथ साझेदारी की घोषणा की है.
OnePlus 6T के साथ कंपनी ने 'Jio-Oneplus 6T अनलॉक द स्पीड ऑफर' पेश किया हैं. इसमें 5,400 रुपए का कैशबैक मिलेगा. Jio-Oneplus 6T अनलॉक द स्पीड ऑफर' में यूजर्स को 299 रुपए का फ्रर्स्ट प्रीपेड रिचार्ज कराने पर 5,400 रुपए का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा. बता दें कि माई जियो एप में यह कैशबैक वाउचर्स के रूप में उपलब्ध होगा, जिसमें 150 रुपए के 36 वाउचर शामिल होंगे. जहां कुल कैशबैक 5400 रु का हो जाएगा.
OnePlus 6T के बारे में...
कंपनी ने इस फोन में 6.41 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रजोल्यूजशन 1080×2340 पिक्सल का है. वहीं कंपनी ने इस फोन में ऑक्टा कोर क्वॉल कॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर भी दिया है. जो इसे खास बनाता है. बात करें इसके कैमरा की तो इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 16 मेगापिक्सल के साथ 20 मेगापिक्सल का कैमरा है. जबकि इस कैमरे की मदद से यूजर्स 4 के विडियो को भी शूट करने में सक्षम होंगे. जबकि सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है. वहीं फ़ोन में पॉवर के लिए 3700 एमएएच की बैटरी मौजूद है.
Panasonic का सबसे धाकड़ स्मार्टफोन, 16 MP कैमरा और इन फीचर्स के साथ मचा रहा धूम
दिवाली धूम : मात्र 1700 रु में 4G स्मार्टफोन, JIO का 2200 रु कैशबैक
इन खूबियों के साथ दस्तक देगा OPPO A7 , फीचर्स हुए लीक
हिन्दुस्तान में सैमसंग का दिवाली धमाका, इस कीमत में आएगा 4 रियर कैमरे वाला फ़ोन