स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus के स्मार्टफोन OnePlus 7T को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही है. इस मामले में विराम लगाते हुए कंपनी ने आखिरकार भारतीय बाजार में इस फोन को लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही OnePlus TV को लॉन्च किया गया है. वहीं लॉन्च इवेंट में कंपनी ने कुछ सर्विसेज जैसे OnePlus Pay और OnePlus Cloud की भी घोषणा की. OnePlus 7T के सबसे खास फीचर की बात करें तो ये Android 10 आउट ऑफ बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च होने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है. लेकिन इसे बाजार में कई अन्स स्मार्टफोन से टक्कर मिल सकती है जिनमें सबसे पहले Samsung Galaxy S10 का नाम आता है. जानिए कौन सा फोन होगा आपके लिए बेहतर
कीमत : अगर सबसे पहले इस स्मार्टफोन की कीमत पर नजर डालते हैं. OnePlus 7T को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें 8GB + 128GB मॉडल की कीमत Rs 37,999 और 8GB + 256GB मॉडल की कीमत Rs 39,999 है. यह फोन 28 सितम्बर से Amazon और कंपनी के ऑफिशियल स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा. वहीं Samsung Galaxy S10 भी दो स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है. जिसमें 8GB+128GB मॉडल को Rs 66,900 और 8GB + 512GB मॉडल को Rs 76,900 की कीमत में खरीद सकते हैं.
प्रोसेसर : OnePlus 7T में वाटरड्रॉप नॉच वाला 6.55 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. जो कि HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है. इसके साथ ही फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. ये फोन Android 10 आउट ऑफ बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च होने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है. ये क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर पर काम करता है. वहीं Samsung Galaxy S10 में Android 9 Pie का उपयोग किया गया है और ये फोन Exynos 9820 प्रोसेसर पर आधारित है. इस फोन में 6.10 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है.
कैमरा : OnePlus 7T में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा, 16 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल कैमरा और 2X जूम वाला टेलिफोटो सेंसर शामिल है. वहीं सेल्फी की सुविधा के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है.Samsung Galaxy S10 में फोटोग्राफी के लिए यूजर्स को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो शूटर दिया गया है. वहीं 10 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है.
बैटरी : OnePlus 7T में पावर बैकअप के लिए Warp Charge 30T सपोर्ट के साथ ही 3,800एमएएच की बैटरी दी गई है. इसके अलावा खास फीचर्स के तौर पर फोन में फास्ट चार्जिंग फीचर, और बैटरी सेविंग मोड्स आदि शामिल हैं. जबकि Samsung Galaxy S10 में यूजर्स पावर बैकअप के लिए 3,400एमएएच बैटरी का उपयोग कर सकते हैं. जो कि OnePlus 7T की तुलना में कम है.
Samsung अपने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के सस्ते वेरियंट को पेश करने की कर रही तैयारी
Huawei Mate 30 और Mate 30 Pro स्मार्टफोन हुए लॉन्च, कीमत है बहुत किफायती
आपकी मोबाइल की घंटी को लेकर टेलिकॉम कंपनियों के बीच छिड़ी जंग, जानिए क्यो