चीनी स्मार्टफोन OnePlus 5 की जानकारी लॉन्च होने से पहले ही काफी लीक हो रही है. इस स्मार्टफोन की कीमत से लेकर इसके स्पेशिफिकेशन्स तक लीक हो गए है. बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन की बिक्री अगले महीने यानी की जून 2017 से शुरू हो जाएगी.
लीक हुई जानकारी के अनुसार, इस OnePlus 5 की कीमत $449 (लगभग 28,800 रुपये ) होगी, जो कि यूएस में OnePlus 3T की कीमत $439 (लगभग 28,200 रुपये) से थोड़ी ज्यादा है. OnePlus 5 के स्पेशिफिकेशन्स की बात करें तो, इसमें 5.5-iइंच क्वॉड-HD (1440x2560 पिक्सल) डिस्प्ले दिया जाएगा, इसमें 2.45GHz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 क्वॉड कोर प्रोसेसर, Adreno 540 GPU दिया गया है. इसमें 6GB रैम और 64GB या 128GB इंटरनल स्टोरेज शामिल हो सकता है.
वही इसके कैमरे की बात करे तो इसमें12 मेगापिक्सल का रियर अौर 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा जाएगा, इसकी कनेक्टिविटी बात करे तो इसमें 4G LTE सपोर्ट शामिल है.
Lephone W7 स्मार्टफोन की गुणवत्ता
Nokia 6 स्मार्टफोन है बेस्ट फीचर के साथ !
इस कीमत के साथ मिल सकता है नई Nokia 3310 !