मुंबई: प्याज बीते चार महीने से आम नागरिकों का रुला रहा है. 100 रुपये किलो के आसपास दाम वाले प्याज खरीदना सबके बस की बात नहीं है. इतने दिन के बाद भी यह किसी को नहीं पता है कि प्याज का दाम कब कम होगा. विदेशी प्याज की आवक बढ़ने से कीमत कम होने की आस बंधी थी, किन्तु वह भी अब धूमिल होती दिख रही है, क्योंकि तुर्की ने प्याज के निर्यात पर रोक लगा दी है.
तुर्की दुनिया में प्याज का मुख्य उत्पादक देश है. वहीं, देश के सबसे बड़े प्याज उत्पादक राज्य महाराष्ट्र में फिर बारिश होने की वजह से प्याज की आवक प्रभावित हो सकती है, जिससे कीमतें फिर बढ़ सकती हैं. देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में गुरुवार को प्याज की खुदरा कीमत 100-140 रुपये प्रति किलो थी. हालांकि केंद्रीय उपभोक्ता मामले मंत्रालय की वेबसाइट पर दी गई कीमत सूची के मुताबिक, दिल्ली में प्याज की खुदरा कीमत 107 रुपये प्रति किलो थी.
मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, देशभर में प्याज का खुदरा दाम गुरुवार को 48-150 रुपये प्रति किलो था. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, दिल्ली की आजादपुर मंडी एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केटिंग कमेटी (APMC) की रेट लिस्ट के मुताबिक, दिल्ली में प्याज का थोक दाम गुरुवार को 20-95 रुपये प्रति किलो था, जबकि आवक 1020.3 टन दर्ज की गई थी.
वैश्विक बाजार में मांग के चलते सोने की कीमतों में बड़ा उछाल, 454 रुपए महंगी हुई चांदी
RBI ने लांच किया PPI कार्ड, जानिए क्या होंगी सुविधाएं
तीन करोड़ लोगों को मिल सकता है बड़ा तोहफा, मोदी सरकार बजट में करने जा रही यह बदलाव