पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड से लेकर साउथ की कई फिल्में ऑनलाइन लीक होने की वजह से काफी चर्चा में हैं। हाल ही में बॉलीवुड फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' रिलीज हुई है. रिलीज होते ही यह फिल्म तमिल की एक साइट पर लीक हो गई है जिससे सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. आपको बता दें, बताया जाता है कि तमिलरॉकर्स नाम की यह साइट फिल्में लीक करने के लिए बदनाम है. इस साइट पर फिल्में लीक हो जाने से उनकी कमाई पर भी बुरा असर पड़ता है. केवल 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' ही ऐसी फिल्म नहीं जो ऑनलाइन लीक हुई है. बीते दो महीने में इस साइट ने साउथ और बॉलीवुड की मिलाकर कुल 6 फिल्में ऑनलाइन लीक कर दी.
* सरकार :
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार विजय चंद्रशेखर की फिल्म 'सरकार' इन दिनों कई वजह से काफी चर्चा में हैं. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं, लेकिन ऑनलाइन लीक हो गई है जिससे कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है.
* सुई धागा- मेड इन इंडिया :
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा- मेड इन इंडिया भी रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हो गई थी. फिल्म के मेकर्स की माने तो इसके लीक हो जाने से कमाई पर असर देखने को मिला था.
* अंधाधुन :
एक्टर्स राधिका आप्टे, आयुष्मान खुराना और तब्बू की यह फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। क्राइम ड्रामा से भरपूर इस फिल्म ने काफी सुर्खियां बटोरीं, लेकिन फिल्म अंधाधुन के भी ऑनलाइन लीक हो जाने के इसके कलेक्शन पर बुरा असर देखने को मिला था.
मम्मी करीना ने की तैमूर की पिटाई, रो-रोकर हुआ बुरा हाल