निवाड़ी: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने एक चुनाव सभा के दौरान निवाड़ी जिला प्रशासन को अगले पांच सालों के बारे में सोचते हुए कार्रवाई करने की खुली धमकी दी है। निवाड़ी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आरोपों के बारे में विस्तार से बताए बगैर कमलनाथ ने कहा कि 'उनके (अधिकारियों) कार्यों के लिए किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।'
रिपोर्ट के अनुसार, कमलनाथ ने कहा कि, “मैं पृथ्वीपुर और निवाड़ी के प्रशासन से यह कहना चाहता हूं कि आप जो भी कर रहे हैं, उसे ध्यान से सुनें, परसों फैसला आपके (जनता के) और मेरे द्वारा किया जाएगा। किसी को बख्शा नहीं जाएगा, छह दिन और शेष हैं। जो करना है कर लें पर आगे पांच साल भी काटने हैं आपको।' दरअसल, कमलनाथ का इशारा उनकी सरकार बनने से था कि, जब मध्य प्रदेश में उनकी सरकार बनेगी तो वो किसी को नहीं बख्शेंगे।
VIDEO | "I want to tell this to administration of Prithvipur and Niwari, whatever you are doing, listen to it carefully, day will come after tomorrow and what is to be done will be decided by you (people) and me. No one will be spared, six more days are left, do whatever you want… pic.twitter.com/S4gS4en7eS
— Press Trust of India (@PTI_News) November 11, 2023
हालाँकि, यह पहली बार नहीं है, जब कांग्रेस नेता ने स्थानीय प्रशासन को इस तरह से धमकाया हो। इससे पहले जनवरी में भी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने निवाड़ी के जिला अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को धमकी देते हुए कहा कि उन्हें आठ महीने (चुनाव के बाद) में जवाबदेह ठहराया जाएगा। इसके बाद कमलनाथ ने पुलिस पर अत्याचार करने और झूठे केस दर्ज कराए जाने का आरोप लगाया था। वहीं, हाल ही में कांग्रेस नेता जीवन पटेल ने सागर में एक रैली करते हुए पंचायत सचिव, जनपद पंचायत के अधिकारी, कर्मचारी, पुलिसकर्मी और सहायता महिलाओं को खुली धमकी दी थी। उन्होंने कहा था कि, 'यदि हमारे साथ गद्दारी की और वोट इधर से उधर हुआ (अगर कांग्रेस को वोट नहीं दिया), तो हमारी सरकार आने पर हम भूखा मार देंगे।'
बता दें कि, मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के आगामी चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गणना 3 दिसंबर को होगी। मध्य प्रदेश में 5.60 करोड़ से अधिक वोटर 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
त्योहारी सीजन में घर जाने के लिए सूरत रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, 1 यात्री की मौत, 4 बेहोश