नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार, 12 जनवरी 2025 को दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग' में हिस्सा लिया। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद को देश के युवाओं पर अटूट भरोसा था। उनके शब्दों का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि मेरी आशा युवा पीढ़ी में है। यही युवा हर समस्या का समाधान निकालेंगे।” उन्होंने कहा, “जैसे विवेकानंद जी को आप पर भरोसा था, मुझे भी उनकी बातों और आप सभी पर पूरा विश्वास है।”
प्रधानमंत्री ने भारत की युवा शक्ति को देश की प्रगति का आधार बताते हुए कहा कि आने वाले 25 साल हमारे लिए ‘अमृतकाल’ हैं। उन्होंने कहा कि यह समय भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का स्वर्णिम अवसर है। पीएम ने कहा, “भारत के युवा अपने लक्ष्यों को तय समय से पहले हासिल कर रहे हैं। अगर हर कदम और हर नीति का मार्गदर्शन ‘विकसित भारत’ के विचार से हो, तो हमें दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती।” अपने संबोधन में पीएम ने कोरोना महामारी के समय भारत के योगदान का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा, “जब दुनिया वैक्सीन के लिए परेशान थी और कहा जा रहा था कि इसमें सालों लगेंगे, तब भारत के वैज्ञानिकों ने रिकॉर्ड समय में वैक्सीन बनाकर दिखा दी। यह हमारे आत्मविश्वास और सामर्थ्य का प्रतीक है।” प्रधानमंत्री ने 1930 के दशक के अमेरिकी आर्थिक संकट का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे अमेरिका ने उस समय ठान लिया कि वह इस संकट से उभरेगा और विकास की नई ऊंचाइयों को छूएगा। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि किसी भी देश या समाज ने जब ठान लिया, तो उसने असंभव को संभव बना दिया।
भारत की स्वतंत्रता संग्राम का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब देश ने आजादी का संकल्प लिया, तो कोई ताकत उसे रोक नहीं पाई। उन्होंने कहा, “अंग्रेजों की ताकत और संसाधनों की कमी नहीं थी, लेकिन जब भारत के लोग आजादी के सपने को जीने लगे, तो उसे हासिल करके दिखाया। आज वही जुनून और संकल्प हमें विकसित भारत बनाने में मदद करेगा।”
पीएम मोदी ने कहा कि उनका युवाओं के साथ ‘परम मित्र’ जैसा रिश्ता है, जो विश्वास की मजबूत कड़ी पर आधारित है। उन्होंने कहा, “मुझे आप पर बहुत विश्वास है, और इसी विश्वास ने मुझे http://MYBharat.com जैसे प्लेटफॉर्म और 'Viksit Bharat Young Leaders Dialogue' जैसे संवादों की प्रेरणा दी। यह विश्वास कहता है कि युवा शक्ति भारत को जल्द से जल्द एक विकसित राष्ट्र बनाएगी।”
प्रधानमंत्री ने युवाओं से आग्रह किया कि वे अपनी ऊर्जा और सामर्थ्य का उपयोग राष्ट्र निर्माण में करें। उन्होंने कहा कि भारत की युवा शक्ति दुनिया को यह दिखाने के लिए तैयार है कि यह देश किसी भी चुनौती का सामना कर सकता है और विकास के पथ पर अग्रसर हो सकता है। कार्यक्रम के दौरान पूरे भारत मंडपम में युवा जोश और सकारात्मक ऊर्जा का माहौल दिखा।