जाने आप कौन-कौन सी बाइक्स और स्कूटर खरीद सकते हैं।

जाने आप कौन-कौन सी बाइक्स और स्कूटर खरीद सकते हैं।
Share:

नई दि‍ल्‍ली- अब आप 1 अप्रैल 2017 से नए एमिशन नॉर्म्‍स वाले ही व्हीकल्स खरीद और बेच सकते हैं। सरकार ने इसके लिए  आदेश सभी जरुरी कंडीशन लागू कर दी हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही टू व्हीलर्स के बारे में बताने जा रहै हैं जो नए इंजन के साथ बाजार में उतरें हैं।

होंडा एक्‍टि‍वा 4जी ( 50,730 रुपए)- बीएस-4 इंजन, मोबाइल चार्जिंग प्‍वाइंट, ऑटोमैटि‍क हैडलैम्‍प ऑन (एएचओ)।

सुजुकी लेट्स-कीमत : 47,272 रुपए और 52,754 रुपए,  बीएस-4 इंजन के साथ लॉन्‍च कि‍या है।

2017 टीवीएस वेगा कीमत : 50,434 रुपए-110 सीसी ऑटोमैटि‍क ,  बीएस-4 इंजन और यूएसबी चार्जिंग प्‍वाइंट पोर्ट हैं।  
 
2017 सुजुकी एक्‍सेस 125-कीमत : 54,302 रुपए से 57,615 रुपए,  बीएस-4 इंजन है।


होंडा डि‍ओ कीमत- 49,132,  एलईडी पॉजि‍शन लैम्‍प, डुअल टोन कलर बॉडी और दो नए कलर में पेश कि‍या गया है।
 
टीवीएस जुपि‍टर- कीमत : 49,666 ऑटो हेडलैम्‍प ऑन और सिंक ब्रेकिंग सि‍स्‍टम (एसबीएस) है।
 
2017 होंडा एक्‍टि‍वा 125-कीमत : 56,954 रुपए ऑटोमैटि‍क स्‍कूटर है जि‍समें बीएस-4 इंजन और ऑटोमैटि‍क हैडलैम्‍प ऑन फीचर दोनों है।
 
2017 होंडा सीबी शाइन एसपी-कीमत : 60,914 रुपए नए मॉडल में बीएस-4 इंजन के साथ ऑटोमैटि‍क हैडलैम्‍प ऑन फैसि‍लि‍टी है। नए सीबी शाइन एसपी में नए टायर्स भी हैं।
 
2017 सुजुकी गि‍क्‍सर, गि‍क्‍सर एसएफ, कीमत : 77,452 रुपए से 93,499 रुपए, ड्रम्‍प ब्रेक वेरि‍एंट के लि‍ए 77,452 रुपए और डि‍स्‍क ब्रेक वेरि‍एंट के लि‍ए 80,528 रुपए रखे गए हैं।  
 
2017 हीरो सुपर स्‍पलेंडर आई3एस, कीमत : 55,275 रुपए,  बीएस-4 इंजन लगा है।  
2017 होंडा सीबी शाइन बीएस-4, कीमत : 55,799 रुपए, इसमें भी बीएस-4 इंजन और ऑटोमैटि‍क हैडलैम्‍प ऑन फीचर दोनों.
 
2017 हीरो पैशन प्रो आई3एस, कीमत : 50,955 रुपए बीएस-4 इंजन, ऑटोमैटि‍क हैडलैम्‍व ऑन  
 
2017 केटीएम आरसी ट्वीन और ड्यूक रेंज-इन बाइक्‍स को बीएस-4 इंजन के साथ लॉन्‍च कि‍या गया है।
 
बजाज ऑटो- बजाज ऑटो पहली टू-व्‍हीलर कंपनी है जि‍नसे अपने पूरे पोर्टफोलि‍यो को अपग्रेड कर लि‍या है। इसके सारे मॉडल्‍स बीएस-4 एमि‍शन नॉर्म्‍स  
 
होंडा सीबी यूनि‍कॉर्न 160- कीमत-  72,802 रुपए, इसमें 160 सीसी बीएस-4 इंजन, ऑटो हेडलैम्‍प ऑन है।

टाटा मोटर्स ने अपने 6 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

आज से बीएस-3 वाली वाहनों की बिक्री हुई बंद

अब बाइक की लाइट नहीं होगी बंद, जाने कैसे

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -