पड़ोसी देश चीन की शानदार मोबाइल फोन निर्माता कम्पनी Oppo ने अपने A83 2018 स्मार्टफोन के सस्ते वेरिएंट को भारत में लॉन्च किया है. इसके 2GB रैम + 16GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट को भारत में लाया गया है जिसे ग्राहक 8,990 रुपए की कीमत के साथ अपना बना सकते हैं.
10 GB रैम वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन तैयार, सभी को पछाड़ने वाली है OPPO
आपको जानकारी के लिए बता दें कि ओप्पो A83 2018 के 3GB रैम + 32GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट को 13,990 रुपए में व 4GB रैम + 64GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट को 15,990 रुपए में पहले से ही उपलब्ध है. कम्पनी ने बजट स्मार्टफोन खरीदने की चाह रखने वाले लोगों के लिए इसे पेश किया है.
ओप्पो A83 2018 के स्पैसिफिकेशन्स...
डिस्प्ले 5.7-इंच की HD प्लस
स्क्रीन रेसोलुशन 1440 x 720 पिक्सल्स
प्रोसैसर 5GHz ऑक्टा-कोर
रैम 2GB
इंटरनल स्टोरेज 16GB
एक्पैंडेब्ल स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड से 256GB
बैटरी 3180mAh
रियर कैमरा LED फ्लैश के साथ 13MP
फ्रंट कैमरा सैल्फी कैमरा 8MP
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर आधारित कलर OS 3.2
खास फीचर फेशियल रेकग्निशन
कनैक्टिविटी ऑपेशन्स 4G VoLTE, ड्यूल सिम, वाई-फाई 802.11 ac, ब्लूटूथ 4.2, USB-टाइप C
वजन 143 ग्राम.
यह भी पढ़ें...
OPPO ने बरपाया कहर, 21 हजार रु का स्मार्टफोन केवल केवल 779....रु में
भारत के इस शहर में ओप्पो का पहला मोबाइल फोन रिसर्च सेंटर, सालों Samsung से जुड़ा शख्स देगा साथ
Flipkart Big Billion Days sale : इन 5 दिनों में oppo और LG के फ़ोन 149 और 199 रु में ले आए घर
31 हजार रु का फ़ोन मात्र 14 हजार रु में, फ्लिपकार्ट पर मची है लूट