दिल्ली: चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो जल्द ही अपने एक नए बजट स्मार्टफोन ओप्पो A5 को बाजार मे ला सकती है. यह जानकारी एक लीक के जरिये सामने आयी है. जानकारी के मुताबिक स्मार्टफोन इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए ओप्पो A3 की रेंज में ही आपको मिल जाएगा. बता दें कि ओप्पो A5 थोड़ी अलग स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के साथ आ सकता है.
लीक के जरिये सामने आई खबर के अनुसार यह नॉच के साथ आ सकता है. नॉच में फ्रंट कैमरा, इयरपीस, और सारे सेंसर होंगे. ओप्पो इस स्मार्टफोन को क्वाॅलकॉम प्रोसेसर और ड्यूल-कैमरा सेटअप के साथ लांच कर सकता है. स्मार्टफोन में 6.2 इंच की डिस्प्ले दी जायेगी. इस नए मोबाइल ओप्पो A5 के रेंडर में नॉच के साथ अाने वाली एक 6.2 इंच की स्क्रीन नज़र आई है, लेकिन इसमें दिया HD प्लस स्क्रीन रिजॉल्यूशन ओप्पो A3 में आने वाले फुल HD प्लस स्क्रीन रिजॉल्यूशन से कम हो सकता है.
इस मोबाइल में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर डाला गया है. इस मोबाइल में सबसे हैरान करने वाली बात यह लगी की इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिखाई दिया है. स्मार्टफोन एंड्रॉइड 8.1 ओरियो के साथ आ सकता है. इसमें स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है. मोबाइल में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज दी जा सकती है.
1299 रूपए की कीमत मे 8 दिन चलेगा Lenovo का स्मार्ट बैंड
भारत में इस दिन लांच होगा Nokia X6
देखिए ओप्पो के शानदार वायरलैस ईयरफोन को