मुंबई में आयोजित एक इवेंट के दौरान चीन की शानदार स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने अपना नए स्मार्टफोन भारत में उतार दिए हैं. ओप्पो ने इस दौरान Oppo F11 Pro और Oppo F11 दो स्मार्टफोन एक साथ पेश किए हैं. वहीं इनकी खासियतों की बात करें तो इन स्मार्टफोन्स में VOOC फास्ट चार्जिंग के साथ 48 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया जा रहा है. जो इन दोनों ही फोन को सबसे खास बना देगा. इन दोनों स्मार्टफोन्स में एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन है और कंपनी ने कैमरे को लेकर बड़े दावे भी अपने यूजर्स से किए हैं. इसके बिक्री भरत में 15 मार्च से शुरू होगी और इसकी प्री बुकिंग 5 मार्च से शुरू हो चुकी है.
बताया जा रहा है कि कंपनी के oppo f11 pro स्मार्टफोन में माइक्रो यूएसबी पोर्ट है, इस सेग्मेंट में कंपनियों को अब USB Type C देना चाहिए. जानकारी के मुताबिक़, कंपनी ने कैमरा के लिए सोनी IMX सेंसर दिया है जो काफी अच्छी बात है. वहीं कंपनी के मुताबिक इसमें ट्रिपल ग्रेडिएंट डिजाइन का इस्तेमाल हुआ है और यूजर इंटरफेस में भी बदलाव किए गए हैं और कुछ नए फीचर्स भी ऐड इसमें हुई है. तो आइए जाने इस फोन के बारे में...
आइए जानते हैं F11 Pro स्मार्टफोन के फुल स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में....
डिस्प्ले – 6.5 इंच फुल एचडी प्लस
प्रोसेसर – MediaTek Helio P70
रैम – 6GB
स्टोरेज – 128GB
कैमरा – डुअल रियर कैमरा (48MP+5MP)
सेल्फी कैमरा – पॉप अप फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल
सॉफ्टवेयर – Android 9 Pie बेस्ड Color 6.0
बैटरी – 4,000mAh (VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट)
पोर्ट्स – माइक्रो यूएसबी पोर्ट (यूएसबी टाइप सी नहीं है), हेडफोन जैक
अनलॉक – अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर
कलर वेरिएंट – दो कलर – ठंडर ब्लैक और ऑरोरा ग्रीन
बिक्री की शुरुआत – 15 मार्च 2019
प्री बुकिंग की शुरुआत – 5 मार्च 2019
कहां मिलेगा – फ्लिपकार्ट, ऐमेजॉन, पेटीएम सहित ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर मिलेगा.
कीमत – 24,990 रुपये शुरुआती.
आज Samsung के 3 दिग्गज फोन एक साथ भारत में, जानिए इनकी कीमत
Realme ने लॉन्च किया एक और बजट रेंज स्मार्टफोन, मात्र इतनी है कीमत
Alibaba March Fest 2019 : यहां हर प्रोडक्ट पर है 20 फीसदी की छूट, ऐसे उठाएं फायदा
Oppo और Vivo ने अपने इन दो हैंडसेट की कीमतों में की भारी कटौती