चाइनीज स्मार्टफोन कम्पनी Oppo ने अपना नया Oppo F3 Black लिमिटेड एडिशन भारत में लांच कर दिया है. यह कुछ महीनो पहले लांच किये गए Oppo F3 स्मार्टफोन का नया वेरियंट है. पहले यह गोल्ड कलर वैरिएंट में ही उपलब्ध था, किन्तु अब आप इसे ब्लैक वैरिएंट में भी खरीद सकते हो. इस स्मार्टफोन की कीमत 19,990 रूपये बताई गयी है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 4 जून से उपलब्ध होने को लेकर एक ट्वीट किया है जिसे आप खरीद सकोगे.
Oppo F3 Black लिमिटेड एडिशन में 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिए जाने के साथ इस स्मार्टफोन में 1.5GHz मीडियाटेक MT6750T आॅक्टाकोर प्रोसेसर, 4GB रैम, 64GB इंटरनल मैमोरी, दो नैनो सिम कार्ड स्लॉट के साथ ही एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें 13MP का रीयर कैमरा व पावर बैकअप के लिए 3,200mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करे तो इसमें ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस और 4जी एलटीई के साथ ही वोएलटीई सपोर्ट दिया गया है.
कनाडा में मोटो करेगा अपना न्यू स्मार्टफोन लॉन्च
Samsung ने भारत में लांच किया Galaxy S8+, जाने कितनी है इसकी कीमत
भारत में भी आया Sony Xperia XZ Premium, जाने कब मिलेगा यह स्मार्टफोन
Honor 9 स्मार्टफोन भी होने वाला है लांच, जाने कौन सी Date को होगा लांच