Oppo के पॉपुलर स्मार्टफोन्स पर Amazon India पर डिस्काउंट मिल रहे हैं। Amazon पर Oppo Fantastic Days सेल चल रही है । यह सेल 4 दिनों तक, मई 15 से मई 18 तक चलेगी। इस सेल में Oppo के स्मार्टफोन्स Rs 7,990 की शुरूआती कीमत समइ मिल रहे हैं। इसी के साथ उपभोक्ता 9 महीनों तक के लिए स्मार्टफोन्स पर नो-कॉस्ट EMI का लाभ भी उठा सकते हैं। सेल के दौरान एक्सचेंज पर Rs 7000 तक का अतिरिक्त ऑफ भी मिलेगा। Oppo 28 मई को 10x जूम के साथ अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Reno लॉन्च करने वाला है। जानते हैं इस सेल में Oppo के स्मार्टफोन्स पर मिल रही टॉप डील्स के बारे में
इस ऐप ने फेसबुक को यूजर जोड़ने के मामले में पीछे छोड़ा
भारत में Oppo F11 Pro Rs 22,990 की शुरआती कीमत में उपलब्ध है. जो पॉप-आप सेल्फी कैमरा के साथ आने वाले सस्ते मोबाइल्स में से एक है. स्मार्टफोन को Rs 24,990 की रिटेल कीमत में लाया गया था, लेकिन इस सेल के दौरान फोन पर Rs 2000 का ऑफ मिल रहा है. इसके अलावा, इस पर Rs 3000 के अतिरिक्त एक्सचेंज बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं. इससे फोन की कीमत कम होकर Rs 19,990 रह जाती है.कंपनी ने Oppo F11 के प्री-आर्डर Amazon पर लेने शुरू कर दिए हैं. डिवाइस प्री-बुकिंग ऑफर के साथ उपलब्ध है और सेल के लिए मई 18 को 12PM बजे से उपलब्ध होगी. प्री-बुकिंग ऑफर के रूप में Oppo F11 खरीदने वालों को वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट, Rs 2000 का एक्सचेंज पर अतिरिक्त ऑफ, 9 महीने तक के लिए फोन को अपग्रेड करने पर Rs 3000 का एक्स्ट्रा डिस्काउंट नो-कॉस्ट EMI Oppo पर मिल रहा है.
कंपनी को मिली Mi TV की बम्पर सेल्स, जानिए रिपोर्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कंपनी Oppo R17 और R17 Pro पर अतिरिक्त Rs 6,000 का एक्सचेंज ऑफर Fantastic Days Sale में Oppo R17 और R17 Pro पर एक्सचेंज ऑफर के तहत अतिरिक्त Rs 6000 का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. Oppo R17 Pro की कीमत Rs 39,990 है. Oppo R17 की सेल के दौरान कीमत Rs 28,990 है. इसके अलावा, सेल दौरान, Oppo A5s Rs 9,990 की शुरूआती कीमत में मिल रहा है. वहीं, A3s Rs 7,990 की शुरूआती कीमत में मिल रहा है. दोनों डिवाइसेज Rs 1000 के अतिरिक्त एक्सचेंज बेनिफिट के साथ उपलब्ध है. Oppo R15 Pro की कीमत Rs 25,990 है और अतिरिक्त एक्सचेंज बेनिफिट इस पर Rs 7,000 तक ग्राहको को प्राप्त हो रहा है.
Vodafone का Filmy Recharge प्लान है लाजवाब, मिलेगा मात्र 16 रु
itel A46 बहुत कम कीमत में हुआ लॉन्च, Redmi 6A पर पड़ सकता है भारी