हाल ही स्मार्टफोन कंपनी वीवों ने अपना एक स्मार्टफोन लांच किया था जिसमें स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.2% था जो किसी और स्मार्टफोन में नहीं देखने को मिलता है लेकिन स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल, 19 जून को ओप्पो कंपनी ने ओप्पो find X लांच किया जो नए फीचर्स से तो लैस है लेकिन साथ में स्क्रीन टू बॉडी रेशो 93.8% है।
यह स्मार्टफोन आंड्रॉइड 8.1 ओरियों पर रन करेगा। इसके साथ ही 845 स्नेपड्रेगन और 8 जीबी रैम जैसे फीचर इसमें देखने को मिलेंगे। इतना ही नहीं 20 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल सेंसर के साथ डुअल रिअर कैमरा सेटअप होगा और 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा। वहीं कनेक्टिविटी के मामले में इस स्मार्टफोन में 4G वॉलटीई, वाई-फ़ाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस जैसे फीचर्स होंगे।
6.4 इंच वाले इस हैंडसेट में 3730mah की बैटरी दी गई है। यूजर्स इसे दो कलर में खरीद सकते है। फिलहाल कंपनी ने इसे दो वरिएंट रेड एंड ब्लू में लॉंच किया है। वैसे इसकी कीमत 78700 रूपए तय की गई है।स्मार्टफोन से जुडी ऐसी ही ताजा अपडेट्स के लिए बने रहिये न्यूज़ ट्रैक लाइव के साथ l
Moto X4 में यूजर्स को मिलने लगा अपडेट
जानिए कब लॉन्च होगा Redmi 6 Pro
जियो और एयरटेल के कुछ खास डाटा प्लान